TMKOC Star Cast On KBC 13: इस हफ्ते टीवी के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 ( Kaun Banega Crorepati 13) के शानदार शुक्रवार के एपिसोड में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी स्टार कास्ट गेस्ट के तौर पर नजर आई. जहां एक्टर्स ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  से उनकी पत्नि जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बारे में काफी सारे मजेदार सवाल किए. 


एपिसोड के दौरान तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेस हाथी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर ने बिग बी से सवाल किया कि क्या जया जी बार्गेनिंग करती हैं? इस पर अमिताभ बच्चन ने बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए कहा कि ऐसी कौन सी महिला है जो बार्गेनिंग नहीं करती हैं.






TMKOC के एक्टर्स यहीं चुप नहीं हुए. मिसेस सोधी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने इसके बाद बिग बी से एक और सवाल कर दिया. एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या जया जी उन्हें पार्टी करने से रोकती हैं? इस पर अमिताभ रिप्लाई करते हैं,''बिल्कुल नहीं रोकतीं, क्योंकि वो खुद चली जाती हैं पार्टी शार्टी करने.''


रिलीज होने से पहले ही Ranveer-Deepika की फिल्म '83' पर मंडरा रहा खतरा, दुबई की कंपनी ने एक्ट्रेस समेत फिल्ममेकर्स पर किया केस


बता दें शो के दौरान TMKOC के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी और पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक ने गेम खेलकर 10000 रुपए जीते, इसके बाद जेठालाल (दिलीप जोशी) और बापूजी (अमित भट्ट) हॉट सीट पर आए ओर 3.2 लाख रुपये जीत पाए. हालांकि आत्माराम और तारक मेहता की जोड़ी इस गेम में सबसे ज्यादा 12.5 लाख जीतने में कामयाब हुई.


Bigg Boss 15: बिग बॉस 13 के विवादित कंटेस्टेंट Arhaan Khan ने Rashami Desai पर निकाली भड़ास, इशारों में कह दिया अटेंशन सीकर