रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 का पहला हफ्ता धमाकेदार रहा है. बिग बॉस के मेकर्स ने पहले ही हफ्ते में घरवालों को कई बड़े सरप्राइज दिए हैं. पहले हफ्ते में ही ये सीजन लड़ाई-झगड़े और विवादों वाली पहचान के ट्रेक पर चला.

बात अगर सलमान खान के वीकेंड का वार एपिसोड की करें तो इसमें भी घरवालों के लिए बहुत कुछ नया था. हालांकि सलमान खान दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड में 'सुल्तानी अखाड़ा' को वापस लेकर आए. लेकिन इस बार सलमान खान ने सुल्तानी अखाड़ा के विजेता को एक बेहद ही खास इनाम दिया.

दरअसल सलमान खान ने पहले ही साफ कर दिया था कि शो के थीम की तर्ज पर सुल्तानी अखाड़ा जोड़ी और सिंगल कंटेस्टेंट के बीच होगा. इसके बाद सलमान खान ने इस हफ्ते घर में सबसे ज्यादा हंगामा करने वाली खान बहनों को दीपिका-सृष्टि के साथ फाइट करने के लिए बुलाया.

बिग बॉस 12: आज आएगा शो में बड़ा ट्विस्ट, घर की कैप्टन से ले ली जाएगी खास पावर

खान बहनें सुल्तानी अखाड़ा का पहला राउंड तो जीतने में कामयाब रहीं, लेकिन दूसरे ही राउंड में दीपिका-सृष्टि ने जबरदस्त वापसी करते हुए दोनों बहनों को करारी मात दी. पहले से घोषित किए गए इनाम के मुताबिक सलमान खान ने दीपिका-सृष्टि से कहा कि नया कैप्टन चुने जाने तक आप दोनों को घर का कोई काम नहीं करना है.

Bigg Boss 12, Day 7: सलमान खान ने अनूप जलोटा से मांगी माफी, कहा- मुझसे गलती हुई