Niti Taylor Injured During Shooting: पॉपुलर टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) में एक नई स्टार कास्ट की एंट्री हुई है. 20 साल के लीप में दिशा परमार (Disha Parmar) उर्फ प्रिया और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) उर्फ राम कपूर ने शो से अलविदा कह दिया और अब कहानी उनकी बेटियों प्राची और पीहू के ईर्द-गिर्द घूम रही है. पीहू का किरदार पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) निभा रही हैं, जबकि प्राची का रोल पॉपुलर एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) प्ले कर रही हैं.


नीति टेलर को लगी चोट


हाल ही में, नीति टेलर को चोट लग गई. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस को चोट ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की शूटिंग के दौरान लगी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट देती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने इस घटना को भी अपने फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर करते हुए अपने चोट के निशान दिखाए हैं. उनके हाथ में कई खरोच के निशान हैं. इसके साथ नीति ने कैप्शन में लिखा, “बहुत सारी माइनर इंजरी.” एक्ट्रेस की इस चोट से उनके फैंस काफी परेशान हैं.




नीति टेलर के टीवी शोज


नीति टेलर को ‘कैसी ये यारियां’ के लिए जाना जाता है. उन्होंने इस शो के जरिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है और इसी वजह से आज वह टीवी की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. पार्थ समथान के साथ उनकी जोड़ी भी काफी पॉपुलर है. ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ से पहले नीति को डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में देखा गया था. भले ही एक्ट्रेस ने शो की ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन सेमी फिनाले में जरूर पहुंची थीं. उनकी एक्टिंग तो गजब की है ही, डांस शो से भी उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी.


यह भी पढ़ें- Rakhi On Adil: राखी सावंत को पति आदिल खान ने जेल में दी धमकी, कहा- ‘मैं आऊंगा और फिर...’