Nisha Rawal Reaction: टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) के बीच कई महीनों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. बीते साल निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था. करण के गिरफ्तार होने के बाद से हर कोई चौंक गया था. हालांकि कुछ घंटों बाद ही करण को बेल मिल गई थी. उसके बाद से दोनों के बीच बेटे काविश की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. करण ने लंबे समय से इस केस पर चुप्पी साधी हुई थी. उन्होंने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निशा पर अफेयर होने का आरोप लगाया था. करण के आरोपों पर निशा ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने करण के इस आरोप पर रिएक्ट किया है.


करण मेहरा ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके निशा पर अफेयर का आरोप लगाया था. उन्होंने ये भी कहा है कि निशा रोहित सेठिया नाम के व्यक्ति के साथ उनके घर में रह रही हैं. करण के आरोपों पर निशा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इस पर कुछ भी कमेंट करने से मना कर दिया है.


निशा ने करण के आरोपों पर किया रिएक्ट
करण की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटों बाद निशा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने पिंकविला से खास बातचीत में कहा है कि मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हूं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और मैं उनके हर स्टेटमेंट पर काउंटर नहीं कर सकती हूं. निशा ने अभी तक करण के आरोपों पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेट जारी नहीं किया है.


करण ने लगाए आरोप
करण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि निशा का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर चल रहा है. रोहित उनका मुंह बोला भाई है, जिसने उनका कन्यादान भी किया था. मेरे पास पहले प्रूफ नहीं था इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा था. अब मैंने कोर्ट में प्रूफ पेश किए हैं जिसके बाद आज मैं इस बारे में बात कर रहा हूं.


ये भी पढ़ें: Hina Khan Net Worth : करोड़ों की मालकिन हैं हिना खान, जानें आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों की कीमत


बवाल के बीच रणवीर सिंह को फिर ऑफर हुआ ऐसा फोटोशूट! लिखा 'उम्मीद है आप हमारे लिए भी...'