Nisha Rawal Reply On Son Trolling: ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन’ की फेम एक्ट्रेस निशा रावल ने अपने 7 साल के बेटे कविश के एक वीडियो को लेकर ऑनलाइन ट्रोलिंग पर कड़ा रिएक्शन दिया है. वायरल क्लिप में मां और बेटे को मुंबई में सारा अरफीन की इफ्तार पार्टी के दौरान पोज देते हुए दिखाया गया है. इस क्लिप में कविश को अपनी मां के सीने पर हाथ रखते हुए देखा गया था. इसके बाद निशा रावल और उनके बेटे कविश को काफी ट्रोल किया गया और भद्दे कमेंट किए गए. यहां तक कि मां-बेटे के रिश्ते पर भी सवाल खड़े किए गए. वहीं अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
बेटे को ट्रोल करने वालों के निशा रावल का करारा जवाबदरअसल निशा रावल मुंबई में आयोजित बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में बात करते हुए, इंस्टेंट बॉलीवुड को बताया, "उसपर मुझे कुछ नहीं कहना है. मुझे बस ये कहना है कि शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां और बेटे के रिश्ते को इस नज़र से देखते हैं. ये खोट उनके मन में है. इसलिए उस पर और कमेंट्स नहीं.उस बारे में आप क्या ही बोल सकते हैं."
निशा रावल का एक्टर करण मेहरा से क्यों हुआ था तलाक?निशा रावल अपने पति करण मेहरा से तलाक के बाद अब सिंगल मदर हैं. वे 2012 में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अभिनेता के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. शादी के नौ साल बाद 2021 में निशा ने करण मेहरा पर शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया था. पुलिस ने मारपीट के आरोप में करण को हिरासत में भी लिया था. हालाँकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस बीच करण ने निशा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने के आरोप लगाए थे.
निशा रावल का करियरनिशा रावल ने 2001 में शो 'आने वाला पल' से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालाँकि, 'मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की' में उनकी भूमिका ने उन्हें भारतीय टेलीविज़न पर एक जाना-पहचाना चेहरा बना दिया था. इसके बाद वह 'शादी मुबारक', 'मीत: बदलेगी दुनिया की रीत' जैसे शो में भी दिखाई दीं और करण मेहरा के साथ 'नच बलिए' की भी कंटेस्टेंट बनी थीं.वे ह कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' में भी नजर आईं थीं जिसे कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जीता था.