Rohit Sathia Rajesh Khatter Are Cousins: सच में जब बेहद करीबी रिश्‍ते में कड़वाहट आती है तो सच-झूठ के कई पन्‍ने खुलते हैं. एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का लोग खेल खेलते हैं. करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल Nisha Rawal) के केस में भी यही चल रहा है. हाल ही में करण ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर निशा के साथ अपनी लड़ाई को फिर से हवा दे दी. उन पर अपने मुंहबोले भाई रोहित सेठिया ( Rohit Sathia) के साथ रिलेशनशिप में होने का गंभीर आरोप लगाया.


करण और निशा की लड़ाई में पहले भी रोहित का कई बार नाम आ चुका है. करण के मुताबिक, निशा 14 सालों से रोहित को जानती हैं. तो चलिए बताते हैं कि आखिर ये रोहित हैं कौन, जिनका इस लड़ाई में रह-रह कर बीच में नाम उछलता रहता है.


रोहित सेठिया और ईशान खट्टर के पिता हैं भाई 


ई-टाइम्‍स के मुताबिक,  रोहित सेठिया का कनेक्‍शन ईशान खट्टर (Ishan Khatter) के पिता राजेश खट्टर (Rajesh Khatter) से हैं. दरअसल, रोहित और राजेश कजिन्‍स हैं. यानि रोहित और राजेश की मां रिश्‍ते में सगी बहनें हैं. यानि रोहित, ईशान के अंकल हुए.




एक ही बिल्डिंग में रहते हैं राजेश खट्टर और निशा 


फिलहाल राजेश ने वंदना सजनानी से शादी कर ली है. इससे पहले नीलिमा अजीम के पति थे, जिनसे ईशान हैं. राजेश और निशा एक ही बिल्डिंग गोरेगांव के इंपीरियल हाइट्स में रहते हैं. इस बिल्डिंग में कई पॉपुलर एक्‍टर्स रहते हैं, जैसे तापसी पन्‍नू भी. करण ने आरोप लगाते हुए कहा था कि रोहित भी उनके घर में ही निशा के साथ रह रहे हैं. वह इसी बिल्डिंग की बात कर रहे थे.


'इसी बिल्डिंग में रोहित के साथ रह रही हैं निशा'


करण ने अपने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा था, ‘’निशा (Nisha) का उनके मुंहबोले भाई रोहित (Rohit Setia) संग अफेयर है. मेरे पास पहले प्रूफ नहीं था, इसलिए कुछ भी नहीं कहा.’’ करण (Karan Mehra) ने आगे कहा, ‘’निशा मेरी कार प्रॉपर्टी, बिजनेस और मेरा बेटा सब चाहती थी. इसलिए उसने मुझे झूठे केस में फंसाया, लेकिन अब मैं अपने परिवार के लिए शांत नहीं बैठूंगा. मेरे पास इमोशनल होने का वक्त नहीं है.’’


करण (Karan Mehra) ने इसी दौरान बात करते हुए कहा कि वो अपने बेटे को मिस कर रहे हैं और उसकी कस्टडी के लिए लड़ाई लड़ेंगे. उन्‍होंने कहा, ‘’निशा (Nisha Rawal) के संग रोहित मेरे घर में रह रहा है और मेरा बेटा भी उन्हीं के साथ है. मेरी पहुंच मेरे बच्चे तक भी नहीं रही, मैं बस 2 नवंबर को अपने बेटे से मिल पाया. मैं तब तक केस लडूंगा, जब तक मेरे बेटे की कस्टडी नहीं मिल जाती.’’


यह भी पढ़ें: Brahmastra का 'देवा देवा' सॉन्‍ग हुआ रिलीज, अमिताभ ने कराया शक्तियों का एहसास, आग से खेलते दिखे Ranbir Kapoor


यह भी पढ़ें: बेबी ड्यूटीज से ब्रेक लेकर पति के साथ डेट पर गईं Preity Zinta, फिर जो हुआ देखिए इस वीडियो में