New Year Celebration Shows: साल का आखिरी और पहला दिन हमेशा बहुत खास होता है. कुछ इस मोमेंट को पार्टी करके तो कुछ वेकेशन मनाकर एंजॉय करते हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो घर पर बैठकर टीवी पर न्यू ईयर स्पेशल शोज देखकर इन पलों को एंजॉय करते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, जो बाहर घूमने या पार्टी करने की बजाय घर पर रहकर शोज देखते हैं तो हम आपको 31 दिसंबर 2022 को आने वाले स्पेशल शोज के बारे में बताने जा रहे हैं.

कलर्स पर होगा धमाकेदार सेलिब्रेशन

कलर्स पर हर साल न्यू ईयर के मौके पर सेलिब्रेशन जरूर होता है. इस बार ये सेलिब्रेशन ‘उड़ारियां’ (Udaariyaan) के महाएपिसोड के रूप में होगा. ‘उड़ारियां’ के महाएपिसोड में कलर्स के पॉपुलर टीवी शोज के सितारे नजर आएंगे. स्पेशल एपिसोड में डांस होगा, फन होगा और साथ सस्पेंस भी देखने को मिलेगा. तो अगर आप इस महाएपिसोड का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो 6 बजे से आप कलर्स टीवी पर एपिसोड का लुत्फ उठा सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आप लाइव या फिर बाद में कभी भी देख सकते हैं.

‘बिग बॉस 16’ में आएंगे कई सितारे

सलमान खान के द्वारा होस्ट किए जाने वाले शोज में भी खूब धमाका देखने को मिलेगा. शो में बी-टाउन के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र (Dharmendra) स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगे. सभी को एंटरटेन करने के लिए कृष्णा अभिषेक भी कभी जितेंद्र तो कभी जैकी श्रॉफ की मिमिक्री करते दिखेंगे. इसके अलावा बिग बॉस में मौजूद घरवाले करण कुंद्रा (Karan Kundrra) से लेकर जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) तक के सेलिब्रिटीज के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे. ये शो कलर्स टीवी पर रात 9 बजे से प्रसारित होगा. वूट पर भी आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं.

‘द कपिल शर्मा शो’ में आएंगे कई कॉमेडियन

‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का न्यू ईयर पर स्पेशल एपिसोड होगा, जहां कई फेमस कॉमेडियन एक मंच पर मस्ती-मजाक करते नजर आएंगे. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में स्टैंड-अप कॉमेडियंस जाकिर खान (Zakin Khan), कुशाल कपाड़िया (Kushal Kapadia), अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi), और अभिषेक उपमन्यु (Abhishek Upmanyu) नजर आएंगे. इनके आने से शो में डबल धमाका होगा. शो को आप सोनी टीवी पर आज रात 9.30 बजे देख सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं.

‘इंडियन आइडल 13’ में होगी सक्सेस पार्टी

सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) में न्यू ईयर के मौके पर शो की सक्सेस पार्टी एंजॉय की जाएगी, जहां कई फेमस सिंगर्स नजर आएंगे. ये शो 1 जनवरी 2023 को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. आप रात 8 बजे इसका लुत्फ उठा सकते हैं. सोनी लिव पर भी ये प्रसारित होगा.

स्टार प्लस पर यूं होगा न्यू ईयर का सेलिब्रेशन

स्टार प्लस पर हर साल की तरह इस बार भी ऑडियंस अवॉर्ड शो का लुत्फ उठाएंगे. 22वें आईटीए अवॉर्ड में सभी सितारे मंच पर अपने डांस परफॉर्मेंस से लोगों को एंटरटेन करेंगे. अगर आप इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो 1 जनवरी 2023 को स्टार प्लस शाम 7.30 बजे से देखें. डिज्नी प्लस हॉस्टार पर भी आप ये अवॉर्ड पार्टी का मजा ले सकते हैं.  

यह भी पढ़ें- Payal Rohatgi ने Tunisha Sharma के परिवार पर उठाए ये सवाल, कहा- ‘जब 2018 में उसे डिप्रेशन था तो...’