Disha Parmar: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार हाल ही में न्यू मॉम बनी हैं. एक्ट्रेस ने 20 सितंबर को बेटी को जन्म दिया है. हाल ही में दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसे देखने के बाद फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. 


बेटी के जन्म के बाद न्यू मॉम दिशा परमार की उड़ी रातों की नींद


ब्लकै टी-शर्ट और खुले बालों के साथ दिशा परमार ने अपनी सूजी हुई आंखें दिखाई. फोटो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दिशा की बेबी पूरी रात उनके सोने नहीं दे रही है. नींद ना ले पाने के साथ सेल्फी शेयर करते हुए दिशा ने लिखा- 'क्या होती है नींद'




भले ही अभी तक दिशा और राहुल ने अपनी बेबी गर्ल का चेहरा दिखाया नहीं है, लेकिन कपल सोशल मीडिया पर उसके साथ कुछ अनमोल झलकियां शेयर करते रहे हैं. इससे पहले दिशा ने राहुल और उनकी बेटी की एक प्यारी तस्वीर डाली. इस फोटो में, नए पिता को अपनी नन्ही बच्ची को प्यार करते हुए देखा जा सकता है.


20 सितंबर को दिशा ने दिया बेटी को जन्म


इस कपल ने 20 सितंबर को अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी पोस्ट की. एक इंटरव्यू में जब उन्होंने अपनी बेटी को पहली बार बाहों में उठाया तो इसे बेहद इमोशनल समय बताते हुए सिंगर ने कहा- "मैं खुशी से तीन से चार घंटे तक खामोश था.


 






बता दें कि दिशा और राहुल की पहली मुकालात दिल्ली में हुई थी. इसी दौरान दोनों के अफेयर्स के रुमर्स उड़ने शुरू हो गए थे. दिशा और राहुल 16 जुलाई 2021 को मुंबई में एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए थे. दिशा एक गुजराती फैमिली से आती हैं जबकि राहुल महाराष्ट्रीयन हैं. 


 


 


यह भी पढ़ें: Anupamaa Upcoming Twist: डिंपी का हुआ मिसकैरेज, अनु और अनुज के रिश्ते में आई दरार! 'अनुपमा' में आने वाले हैं ये भयानक ट्विस्ट्स