रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में सोमवार से एक नए हफ्ते की शुरुआत हो गई है. लेकिन इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में आए हैरान करने वाले ट्विस्ट में नेहा पेंडसे घर से बाहर हो गई. सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स होने के नाते किसी को उम्मीद नहीं थी कि नेहा का बिग बॉस के घर में सफर इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा.
अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद नेहा पेंडसे खुलकर सभी कंटेस्टेंट के बारे में अपनी बात रख रही हैं. एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल पिंकविला से बात करते हुए नेहा ने कहा, ''आखिर तक मुझे लग रहा था कि इविक्शन का मजाक चल रहा है. मुझे इतनी जल्दी घर से बाहर होने की उम्मीद नहीं थी.''
दीपिका के साथ दोस्ती के बारे में पूछे जाने पर नेहा ने कहा, ''मेरी तरफ से दीपिका के साथ दोस्ती रियल थी. लेकिन दो मौके ऐसे आए जब दीपिका ने मेरा दिल दुखाया. पहला तो जब श्रीसंत ने कहा कि वह मेरे बारे में कोई खुलासा करेगा तो दीपिका चुप रही. मुझे इस बात का बहुत बुरा लगा.''
''इसके बाद जब मैंने टास्क में श्रीसंत की कमी बताई, तब भी दीपिका ने मेरी साइड नहीं ली. दीपिका बार-बार यह कहती रही कि मैंने श्रीसंत के साथ गलत किया है. पर मैंने वही कहा जो महसूस किया. उसमें कुछ भी गलत नहीं था'', नेहा ने बताया.
बता दें कि मिड वीक इविक्शन में श्रीसंत को सीक्रेट रूम में भेजने के बाद बिग बॉस ने एक और बड़ा ट्विस्ट लाकर नेहा और करणवीर को नॉमिनेट ही रखा था. जिसके बाद सबसे कम वोट मिलने के चलते नेहा घर से बाहर हो गईं.