सोनी टीवी के चर्चित रिएलिटी शो इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में सोनी टीवी की तरफ से जारी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शो के एक कंटेस्टेंट रणबीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का गाया 'चन्ना मेरेया' गाया था.
इस गाने को सुन कर नेहा काफी इमोशनल हो जाती हैं और इस गाने के चंद बोल कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद गाती हैं. नेहा यह लाइन्स गाने से पहले कहती हैं कि वह ये लाइन्स अपने एक्स हिमांश कोहली के गाना चाहती हैं. नेहा के गाने के बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण उन्हें संभालते हुए नजर आते हैं.
नेहा को छेड़ते हुए आदित्य 'मुझ से शादी करोगी' फिल्म का गाना गाते हैं. इसके बाद माहौल काफी लाइट हो जाता है.
बता दें कुछ दिन पहले नेहा अपने एक्स हिमांश कोलही को लेकर काफी भावुक हो गईं थी.
नेहा दो साल से अभिनेता हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं, मगर बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद नेहा काफी मायूस रहने लगीं. प्यार में चोट खाईं नेहा ने कई मौकों पर सोशल मीडिया के जरिए अपने दर्द को सभी के साथ जाहिर किया था.
मगर अपने ब्रेकअप के बाद नेहा उबरीं और आज खुश हैं.
नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल की एक मात्र ऐसी कंटेस्टेंट रही हैं, जिन्होंने न सिर्फ शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था बल्कि वह शो की जज भी बनीं. नेहा आज इंडस्ट्री खनकती आवाज की मालिक हैं और उन्होंने कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज़ के जिरए हिट कराया है.
यहां पढ़ें
BUZZ: हिमांश कोहली के बाद अब विभोर को डेट कर रही हैं नेहा कक्कड़, सिंगर ने दिया रिएक्शन
ब्रेकअप के बाद फिर झलका हिमांश कोहली के लिए नेहा कक्कड़ का प्यार, बोलीं- वो नफरत का हकदार नहीं