Jaya Bachchan Grand Daughter:  श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा उन किड स्टार्स में से एक रही हैं, जिनपर सभी की नजरें हमेशा से टिकी रही हैं. उन्हें लेकर कई सालों तक ये हल्ला रहा था कि वे भी अपनी ग्रैंड ग्रेट फैमिली की तरह फिल्मी दुनिया में आएंगी और बच्चन खानदान का  नाम रौशन करेंगी. लेकिन नव्या ने अपने लिए नई राह चुनी. अपनी फैमिली में सबसे अलग जाकर नव्या ने सोशल एंटरप्रेनर बनने का फैसला लिया. छोटी सी एज में इस तरह उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था. आज भी वे अपने काम की तरफ बेहद लगन के साथ जुड़ी हुई हैं.

नानी जया बच्चन के लिए क्या बोलीं नव्या नवेली नंदानव्या ने हाल ही में अपनी जिंदगी की उन अहम महिलाओं को लेकर खुलासा किया जो उनके दिल के बेहद करीब हैं. ये वो ही महिलाएं हैं जिन्होंने नव्या को  उनकी लाइफ के हर मोड़ पर सपोर्ट किया है. जोश टॉक के मुताबिक- नव्या ने बताया कि उनकी लाइफ में उन्हें सपोर्ट करने वालीं उनकी मॉम और नानी हैं. अपनी नानी जया बच्चन को लेकर नव्या ने कहा कि वे अपनी नानी से कॉन्फिडेंस  लेना चाहेंगी. उनका कहना है कि उनकी नानी बहुत ही ओपन माइंडेड हैं. वह कहती हैं कि उनकी नानी का मानना है कि महिलाओं के घर की जिम्मेदारियों से बांधना नहीं चाहिए. वे जो करना चाहती हैं उन्हें करने देना चाहिए.

नव्या अपनी नानी जया से हैं इंस्पायरनव्या ने आगे कहा कि उनकी नानी उन्हें बहुत इंस्पायर करती हैं.उन्होंने कहा-  'मैं जब छोटी थी तो मैं हमेशा अपनी नानी को देखी थी जो कि अपना घर खुद संभालती थीं. तो मैं उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाना चाहती थी. अगर उनके जैसी एक भी क्वॉलिटी मेरे अंदर आ जाए तो मेरी तो लाइफ सेट है.'

ये भी पढ़ें : महेश भट्ट से शादी कर के पछता रही थीं आलिया भट्ट की मां सोनी राज़दान, पूजा भट्ट ने किया था खुलासा