Navjot Singh Sidhu On Bigg Boss: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है. उन्होंने एक नई शुरुआत की है. इस चैनल पर वो लाइफस्टाइल और क्रिकेट से जुड़ा कंटेंट शेयर करेंगे. सिद्धू ने चैनल लॉन्च करने के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां पर उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए. सिद्धू से बिग बॉस को लेकर भी सवाल किए गए. जिसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- 'मुझे राबिया ने बिग बॉस में भेजा था. ये मुझे चैलेंज बहुत देती है. मैं इसे बेतहशा प्यार करता हूं जितना आप सोच भी नहीं सकते हैं. मैं अगर नूनी जितना जिसे प्यार करता हूं वो ये दोनों हैं. लेकिन मैं कभी जताता नहीं हूं. इनकी बात मैंने कभी टाली नहीं है और इसे कभी मैंने रोने नहीं दिया. इसके साथ शुरू से मेरा कैचवर्ड है कि मैं देख सकता हूं कुछ भी लेकिन तुझे रोते हुए नहीं देख सकता हूं.'
क्यों बीच में छोड़ा शो
सिद्धू ने आगे कहा- 'अगर इसकी आंख में कोई आंसू आ जाता है तो मैं उसे फिर छोड़ता नहीं हूं. इसने मुझे एक चैलेंज दिया था कि पापा आप बिग बॉस में नहीं जा सकते. उस समय मुझे घर बनाना था उस समय मेरे पास कम पैसे थे, सिर्फ 50 लाख थे. इसने मुझे कहा कि आप बिग बॉस में जाकर बाहर नहीं निकल सकते, लेकिन अपनी जो माय डैडी स्ट्रंगेस्ट बट ही कैन गो इंटू बिग बॉस. दोस्तों फिर मैंने उसे एक्सेप्ट किया और मैंने उनसे बहुत पैसे लिए. मैंने कहा एक महीने के इतने लूंगा, दो महीने के इतने लूंगा और तीन महीने के इतने लूंगा. क्योंकि मैं सियासत से निकला था और मैंने 500 गज जमीन खरीदी थी. फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पटियाला वाला घर बेचा. पहले महीने मैं वहां रहा. दूसरे महीने वो मुझे अफोर्ड नहीं कर सके और मुझे निकलना भी पड़ा.'
बता दें नवजोत सिंह सिद्धू ने 2012 में बिग बॉस में पार्टिसिपेट किया था. वो खूब छा गए थे लेकिन उन्हें शो को बीच में छोड़कर जाना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर फिल्में रिलीज कर मालामाल हो चुका है बॉलीवुड, एक ने फर्स्ट डे ही कमाए लिए थे ₹190 करोड़