'नागिन 3' के अभिनेता पर्ल वी पुरी इस नए प्रोजेक्ट से करने जा रहे हैं सिंगिग में अपना आगाज़
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 14 May 2019 05:34 PM (IST)
उनका कहना है कि सिंगर के तौर पर उन्होंने कभी ट्रेनिंग नहीं ली, बल्कि यह आर्ट उन्हें नैचुरल तौर पर मिला है.
'नागिन 3' के स्टार पर्ल वी पुरी के फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां अब अभिनेता एक्टिंग के साथ-साथ एक और विधा में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं. इस खबर को जान कर पर्ल के फैंस को खुशी होगी कि उन्होंने सोलो सॉन्ग 'पीर मेरी' से सिंगिग प्रोफेशन में कदम रखा है. उनका कहना है कि सिंगर के तौर पर उन्होंने कभी ट्रेनिंग नहीं ली, बल्कि यह कला उन्हें प्राकृतिक तौर पर मिली है. पर्ल ने को बताया, "बहुत कम उम्र से ही गायन के प्रति मेरा झुकाव होने लगा था. बचपन में कैसे मैं जिंगल्स ट्यून को गुनगुनाया करता था, मेरी मां को आज भी याद है और इसके प्रति झुकाव बढ़ता ही गया. " अभिनेता ने आगे कहा, "मैं अपना रियाज करता रहूंगा और अपनी आवाज का ध्यान भी रखूंगा. इसके प्रति हमेशा से मेरे अंदर जुनून रहा है और स्कूल से लेकर कॉलेज तक संगीत के प्रति मेरा जुनून बढ़ता ही रहा. मैंने सोचा कि मुझे एकल गीत गाना चाहिए." इसके लिए उन्होंने कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया है. 'पीर मेरी' गाने के बारे में अभिनेता ने बताया, 'यह गाना हर प्रेमी के लिए है. इसके जरिए मैं अपने उन दिनों में वापस चला गया, जब कोई मेरी जिंदगी में था.' इस गीत के वीडियो में 'नागिन 3' की उनकी सह-कलाकार अनीता हसनंदानी हैं. देखें वीडियो