19 जुलाई को लॉन्च स्टार प्लस का लोकप्रिय रियलिटी शो 'नच बलिए 9' हर गुजरते सप्ताह के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. शो में रिलय लाइफ कपल और एक्स कपस के साथ कंपटीट करने का ये कॉन्सेप्ट दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है. एक्स कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच लगातार झगड़े के कारण डांस पर आधारित यह शो दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खूब आकर्शित किया. हालांकि, इस एक्स कपल को शो से बाहर जाना पड़ा. ऐसा बताया जा रहा है कि ये कपल वाइल्ड-कार्ड एंट्री के रूप में शो में वापसी के लिए तैयार हैं.






दिलचस्प बात यह है कि तीन और कपल वाइल्ड कार्ड कटेस्टेंट के रूप में 'नच बलिए 9' में एंट्री करेंगे. उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा, 'कसौटी ज़िंदगी 2' की अभिनेत्री पूजा बनर्जी और उनके पति संदीप सेजवाल और अविनाश सचदेव-पलक परसवानी की 'नच बलिए 9' में नए वाइल्ड-कार्ड एंट्री होने हैं. चार वाइल्ड कार्ड जोडी 'नच बलिए 9' के आने वाले एपिसोड में नजर आएंगे, इस एपिसोड के लिए वे अपने डांस परफॉर्मेंस की शूटिंग पहले की कर चुके हैं.






अब आप इस बारे में सोच रहे होंगे कि नच बलिए में इस हफ्ते कौन सा कपल शो से बाहर जाएगा? तो हम आपको बता दें निर्माताओं ने इस हफ्ते किसी भी जोड़ी को बेदखल नहीं करने का फैसला किया है. निर्माताओं ने इस हफ्ते शो को लेकर एक ट्विस्ट तैयार किया है और उस इस हफ्ते शो में एलिमिनेश प्रक्रिया को रद्द कर दिया है.


इन वाइल्ड कार्ड एंट्री की वजह शो में कंपटीशन का लेवल और बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.


अधिक अपडेट के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ!