मुंबई/नई दिल्ली: स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाला ये डासिंग रियलिटी शो 'नच बलिए' अपने सातवें सीजन तक लोगों का दिल जीतता आया है. अब यह रियलिटी शो अपने आठवें सीजन का आगाज करने जा रहा है.


इस रियलिटी शो में सेलिब्रिटी कपल डांस फ्लोर अन्य कपल्स से कंपटीट करते दिखते हैं. इन कपल्स को हर हफ्ते अलग-अलग थीम पर डांस परफॉर्म करना होता है. 'नच बलिए' डासिंग रियलिटी शो में जजों और पब्लिक वोटिंग के आधार विजेता घोषित किया जाता है.


'नच बलिए' डासिंग रियलिटी शो की कमान अब तक एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म के पास थी. मगर सास बहू और साजिश की हॉट न्यूज़ की मानें तो 'नच बलिए' के इस सीजन को बीबीसी इंडिया प्रोड्यूस करने वाला है. बता दें कि बीबीसी इंडिया ने कलर्स पर दिखाए डासिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 9 को भी प्रोड्यूस किया था. अब खबरें ये आ रही हैं कि स्टार प्लस पर दिखाए जाने 'नच बलिए' के सीजन 8 की कमान अब बीबीसी इंडिया के हाथ जाने वाली है.


देखें सास बहू और साजिश की हॉट न्यूज़