Nach Baliye 10: दो सालों के इंतजार के बाद आखिरकार सभी का फेवरेट सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये’ अपने नए सीजन के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है. 2019 के बाद से ही फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शो का 10वां सीजन अक्टूबर 2022 से शुरू होने जा रहा है. खास बात ये है कि, इस बार का शो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. उन्होंने पिछले सीजन का भी निर्माण किया था.


नच बलिये 10 के जज!


बीते सीजन में ‘नच बलिये’ के जज के रूप में रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अहमद खान (Ahmed Khan) दिखाई दिए थे, लेकिन इस बार जजों को बदल दिया गया है. ‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो में जजों के पैनल में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट (Vaibhavi Merchant) की मंडली देखने को मिलेगी.


शो में होगा नया कॉन्सेप्ट!


शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया है, “चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच एक महीने की लंबी चर्चा के बाद शो की स्क्रिप्ट लिखी और स्वीकृत की गई है. इस बार शो में मेकर्स सेलिब्रिटीज के साथ उनके फैंस को भी लाएंगे और एक-दूसरे के साथ कॉम्पिटीशन कराएंगे. पिछले साल कॉन्सेप्ट एक्स कपल्स का था. फैंस के लिए ऑडिशन किए जा रहे हैं. सबसे बड़े फैन को सेलिब्रिटीज के साथ डांस फ्लोर शेयर करने का मौका मिलेगा.”


नच बलिये 10 के कंटेस्टेंट्स!


नच बलिये में हमेशा पॉपुलर जोड़ियों को एक साथ डांस फ्लोर पर थिरकते हुए देखा जाता है. इस बार भी चर्चित सेलिब्रिटीज को शो में बुलाया जाएगा. कहा जा रहा है कि, शहनाज़ गिल, रूपाली गांगुली, प्रतीक सहजपाल, मोहसिन खान जैसे सितारे शो का हिस्सा हो सकते हैं.


यह भी पढे़ं- TMKOC 14 Year: तारक मेहता शो को पूरे हुए 14 साल, जेठालाल से बबीता तक सभी ने कुछ यूं मनाया जश्न


नच बलिये 9 के विनर


शो का नौवां सीज़न 19 जुलाई से 3 नवंबर 2019 तक प्रसारित किया गया था. इस शो को प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने जीता था.


यह भी पढ़ें- Ravivaar With Star Parivaar: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की हुई लड़ाई, कॉमेडियन बोलीं- तेरे को घर जाकर देखूंगी...