टीवी की क्वीन एकता कपूर जल्द ही अपने पॉपुलर शो ‘नागिन 7’ के साथ लौट रही हैं. शो को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. हर दिन इससे जुड़ी नई-नई अपडेट भी सामने आती रहती है. अब खबर आ रही है कि शो की ‘नागिन’ फाइनल हो चुकी हैं. एकता की ये ‘नागिन’ छोटे पर्दे की एक बड़ी हसीना बनने जा रही हैं. जो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकी हैं. चलिए जानते हैं ये कौन हैं....
ये हसीना बनेगी एकता कपूर की नई नागिन
दरअसल ‘नागिन 7’ में लीड रोल के लिए टीवी की पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को फाइनल किया गया है. Saas Bahu Aur Saazish की एक पोस्ट के अनुसार ‘बिग बॉस 16’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी इस शो में अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाने वाली हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, ‘प्रियंका बनेंगी ‘नागिन 7’ की नागिन..क्या आप है एक्साइटेड?’
इस शो से शुरू हुआ था प्रियंका का सफर
प्रियंका चाहर चौधरी ने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो 'उडारियां' से शुरू किया था. इस शो में उनके काम को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इसके बाद एक्टेस को टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में देखा गया. इस शो में भी उनका अंदाज और बेबाकपन लोगों ने खूब सराहा था. हालांकि वो शो की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थी.
इस एक्टर संग जुड़ा था नाम
बता दें कि 'उडारियां' में प्रियंका की जोड़ी एक्टर अंकित गुप्ता के साथ नजर आई थी. शो के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थी. इसके बाद ये दोनों एकसाथ ‘बिग बॉस 16’ के घर में भी नजर आए थे. हालांकि इन्होंने कभी अपने रिश्ते को दुनिया के सामने कबूल नहीं किया था. लेकिन अब खबरें हैं कि प्रियंका और अंकित का ब्रेकअप हो चुका है.
ये भी पढ़ें -
इंडिया में रिलीज होगी फवाद खान और वाणी कपूर की 'अबीर गुलाल', जानिए डेट