Naagin 7 Actress Reveal: प्रियंका चाहर चौधरी को शिव ठाकरे के साथ ऑडिशन में देखने के बाद एकता कपूर ने अपना मन बदल लिया क्योंकि वह 'बिग बॉस 16' के घर में 'नागिन 7' के लिए अपनी नागिन चुनने के लिए आई थीं. एकता प्रियंका के टैलेंट को देख काफी इंप्रेस हो गई है. अपने ऑडिशन में प्रियंका बहुत प्रभावशाली थीं और उन्होंने एकता कपूर को अपने प्रदर्शन से दंग कर दिया, एकता ने माना कि उनकी एक्टिंग देख वह उनपर फिदा हो गईं. सुम्बुल तौकीर खान के बारे में बात करते हुए कहा कि वह भी अच्छी थी और एकता कपूर का ध्यान भी खींचने में कामयाब रहीं लेकिन टीना दत्ता ने अपने सीन में कमाल कर दिया था. 


सुंबुल के नाम की थी चर्चा


आपको बता दें, 'बिग बॉस' में एकता ने लव सेक्स धोख 2 के लिए निमृत कौर अहलूवालिया को चुना था. इसके बाद उन्होंने वादा किया था कि वो इस शो में से किसी एक एक्ट्रेस को बुलाएगी, फैंस को लग रहा था कि यह सुंबुल हैं, जिन्हें एकता चुनेंगी लेकिन अब अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि शो में प्रियंका को देखने और मिलने के बाद, एकता कपूर ने उनके प्रति अपना मन बदल लिया है. हालांकि, सुंबुल की उम्र और इमली की प्रसिद्धि देखकर कुछ कहा नहीं जा सकता.


प्रियंका के पास कई ऑफर


आपको बता दें, अगर प्रियंका घर से बाहर जाती हैं तो सलमान खान भी उनको एक बड़ा ब्रेक दे सकते हैं. जैसा कि उन्होंने पहले कहा था कि सलमान के पास प्रियंका के लिए कुछ है तो ऐसे में लाजमी है कि प्रियंका एक बड़ा ब्रेक ही चुनेंगी. लेकिन अगर नहीं तो आप उन्हें 'नागिन' के रूप में भी देख सकते हैं. घर से निकलते वक्त देखा जाए तो एकता सुंबुल से मिली भी नहीं और अलविदा भी नहीं कहा, लेकिन उन्होंने प्रियंका को गले लगाया और उनके कान में कुछ फुसफुसाया और कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका ही उनके लिए 'नागिन' है. बस अब इस खबर की घोषणा होना बाकी है.


यह भी पढ़ें- 'आश्रम' की 'बबीता' ने बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में लगाई डुबकी, सोशल मीडिया पर वीडियो से मच गई खलबली