Mehak Chahal Can Enter In Ekta Kapoor Show Naagin 6: एकता कपूर (Ekta Kapoor) एक बार फिर से नागिन के अगले सीजन यानी नागिन 6 (Nagin 6) को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जबसे सलमान खान के शो बिग बॉस में एकता कपूर ने नागिन 6 की घोषणा की है फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि आखिर इस सीजन में कौन सी एक्ट्रेस नागिन बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महक चहल (Mehak Chahal) नागिन 6 में लीड भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं. रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 11 में आखिरी बार महक चहल दिखाई दी थीं. रिपोर्ट्स में ये बात कही जा रही है कि जल्द ही महक चहल (Mahek Chahal) के नाम पर एकता कपूर मुहर भी लगाने वाली हैं.


बिग बॉस 15  (Bigg Boss 15) में जब एकता कपूर पहुंची थी उस दौरान उन्होंने बताया था कि जनवरी 2022 में नागिन 6 लॉन्च होगा. साथ ही एकता कपूर ने ये भी कहा था कि इस बार जो एक्ट्रेस नागिन बनने वाली हैं उनका नाम एम से शुरू होता है. एकता ने ये भी कहा था कि सलमान खान (Salman Khan) उन्हें अच्छे से जानते हैं. बता दें महक चहल सलमान खान के संग वॉन्टेड में रोमांस कर चुकी हैं और बिग बॉस कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. एकता कपूर की इस घोषणा के बाद लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि कहीं महिमा मकवाना (Mahima Makwana) की एंट्री तो नहीं हो रही नागिन 6 में. कुछ लोगों को ये भी लग रहा था कि कहीं एक बार फिर से मौनी रॉय (Mouni Roy) को नागिन बनाकर तो एकता पेश नहीं करने वालीं. 






नागिन फ्रेंचाइजी का दो सीजन काफी फ्लॉप साबित हुआ था. नागिन 4 को लॉकडाउन के दौरान काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद जल्द ही एकता कपूर ने इस शो को बंद कर दिया. एकता कपूर ने नागिन 5 में सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) को कास्ट किया था इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन जब बानी और वीर के बच्चों वाला एपिसोड शुरू हुआ तो लोगों ने उसे भी सिरे से नकार दिया.


ये भी पढ़ें..


Bigg Boss 15: Donal Bisht हुईं सोशल मीडिया पर ट्रेंड, क्या होने जा रही है वाइल्ड कार्ड के तौर पर एक्ट्रेस की Bigg Boss के घर में एंट्री?


Rupali Ganguly Photo: बा के खरी-खोटी सुनाने का नहीं पड़ा अनुपमा पर असर, पिंक लहंगे में लुक बदल कहर बरपाती आईं नजर