नई दिल्लीः बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी शहनाज गिल और पारस छाबड़ा की लड़ाई खत्म नहीं हुई है. दोनों को 'मुझसे शादी करोगे' शो को दौरान आपस में बहस करते देखा गया है. कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. वीडियो शेयर करने के साथ लिखा कि 'इस हंसते खेलते माहौल में क्यों लड़ रहे हैं. शहनाज गिल और पारस छाबड़ा.'
इंस्टाग्राम पर कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पारस और शहनाज को घर के गार्डन एरिया में डेट करते दिख रहे हैं. जहां दोनों ही एक टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान पारस, शहनाज से कहते हैं: 'अगर किसी की डेट चल रही है तो चलने दो. अपना मस्ती मजाक कहीं और जाकर करो.'