MTV Splitsvilla Season 14: फेमस रिएलिटी शोज में से एक ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ के 14वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. रिलेशनशिप पर बेस्ड इस शो में सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे के साथ अपना कनेक्शन बनाने में लगे हुए हैं. शो के शुरू होते ही लड़के और लड़कियां अपने-अपने पार्टनर का अटैंशन पाने के लिए ऐढ़ी चोटी का दम लगा रहे हैं. इस शो में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) भी अपना पार्टनर ढूंढती नजर आएंगी.


जी हां, उर्फी जावेद भी ‘स्प्लिट्सविला’ की कंटेस्टेंट हैं. वह काफी समय से सिंगल हैं और अब वह अपने मिंगल होने के लिए पार्टनर की तलाश में शो में आई हैं. हालांकि, शो में आते ही उनकी अपनी को-कंटेस्टेंट्स से भयंकर लड़ाई हो गई. कंटेस्टेंट साक्षी द्विवेदी उर्फी जावेद के कपड़ों पर कमेंट करती हैं और उर्फी जावेद को ये गवारा नहीं होता है. उर्फी ने साक्षी को जबरदस्त जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी.


उर्फी जावेद की कैट फाइट


‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. वीडियो में सोशल मीडिया स्टार साक्षी द्विवेदी उर्फी जावेद के कपड़ों पर कमेंट कर कहती हैं, “अपने ड्रेसिंग स्टाइल को देखो.” इस पर उर्फी जावेद ने करारा जवाब देते हुए कहा, “मैं आपको जानती हूं... आप साक्षी द्विवेदी हो ना... एक मिलियन फॉलोअर्स, सात हजार लाइक्स, जा जाकर अपना मुंह देख.” बाद में भी उनकी काफी लड़ाई होती है. दोनों एक-दूसरे को काफी कुछ कहते हैं. प्रोमो में सनी लियोन लड़कियों को लड़कों से मिलने के लिए फाइट करने वाला टास्क भी देती दिख रही हैं.






ड्रेसिंग के चलते लाइमलाइट में रहती हैं उर्फी


‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) से मशहूर हुईं उर्फी जावेद अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वह आए दिन अजीबोगरीब कपड़े पहने नजर आती हैं. अनोखे ड्रेसिंग सेंस को लेकर उर्फी जावेद ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में भर में अपनी पहचान बना ली है.


यह भी पढ़ें- Fahmaan Khan ने अपनी ‘जंगली’ सुंबुल को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, Bigg Boss 16 न जीतने पर कही ये बात