Sunny Leone In Bigg Boss 16: पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन शुरू होने के बाद से ही सुर्खियों में है. शो में आए दिन लड़ाई देखने को मिलती रहती है. कभी दोस्त दुश्मन बन जाते हैं तो कभी पल भर में प्यार और फिर ब्रेकअप हो जाता है. हालांकि, इस बीच टेंशन भरे माहौल को लाइट करने के लिए हर हफ्ते शो में सेलिब्रिटीज भी आते रहते हैं. बीते वीकेंड का वार में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एंट्री मारी थी. अब सनी लियोन (Sunny Leone) आने वाली हैं.

‘बिग बॉस 16’ में आएंगी सनी लियोन !

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी लियोन सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 16’ में नजर आएंगी. वह इस शो में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के साथ एंट्री करेंगी. सनी के शो में आने की वजह उनका अपकमिंग शो ‘स्प्लिट्सविला’ का नया सीजन है, जिसमें सनी और अर्जुन दिखाई देंगे. खबरें हैं कि, सनी लियोन अपने शो के प्रमोशन के लिए सलमान के शो में एंट्री करेंगी.

बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं सनी लियोनसनी लियोन आज बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं. वह अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. साथ ही साउथ इंडस्ट्री में भी एक्टिंग से धमाल मचा रही हैं. हालांकि, आज वहां जहां भी पहुंची हैं, उसकी वजह ‘बिग बॉस’ भी है. बिग बॉस की वजह से सनी लियोन को लाइमलाइट मिली थी. वह सीजन 5 में दिखाई दी थीं. शो में आने के बाद उनकी किस्मत खुल गई थी और फिर वह बॉलीवुड में छा गईं.

एडमिट कार्ड में सनी लियोन की फोटोहाल ही में, सनी लियोन की फोटो को कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 के लिए एडमिट कार्ड पर एक स्टूडेंट ने लगा दिया था. इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था. शिवमोग्गा साइबर यूनिट के अधिकारियों ने इसके जांच के आदेश भी दिए थे.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: आखिर कौन हैं ‘दीदी’, जिसका नाम सुनकर Archana Gautam ने शिव ठाकरे का दबा दिया गला?