Mreenal Deshraj Wedding: टीवी की मशहूर अभिनेत्री मृणाल देशराज (Mreenal Deshraj) अब सिंगल से मिंगल हो चुकी हैं. हाल ही में, उन्होंने बॉयफ्रेंड आशिम मथन (Ashim Mathan) के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई है. उनकी शादी काफी प्राइवेट तरीके से हुई, जिसकी भनक किसी को भी नहीं पड़ी. यही नहीं, अभिनेत्री तो रिसेप्शन भी प्राइवेट तरीके से करनी की प्लानिंग कर रही हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी के बारे में बात की है.
‘पिंकविला’ को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ने खुलासा किया है कि वह अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने कहा, “मैंने शादी कर ली है. यह एक गुपचुप मामला था. मेरा एक रिसेप्शन है और उससे पहले मेहंदी और बाकी की रस्में भी होंगी. रिसेप्शन भी एक प्राइवेट अफेयर होगा.” बता दें कि, कुछ समय पहले ही उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 9 जून 2022 को उन्होंने आशिम से सगाई कर ली है.
कौन हैं मृणाल देशराज के पति और कैसे हुई दोनों की मुलाकात?
‘ई-टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल के पति आशिम हेल्थ एंड वेलनेस इंडस्ट्री से जुड़े हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, वह अपने पति से सितंबर 2021 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिली थी और उसी वक्त दोनों को एक-दूसरे से लगाव हो गया था. आशिम ने रोमांटिक अंदाज में गोवा में एक्ट्रेस को प्रपोज भी किया था.
मृणाल देशराज और आशिम का एज गैप
मृणाल अपने ने अपने से 9 साल छोटे आशिम से शादी की है. उनके पति अभी 34 साल के हैं, जबकि एक्ट्रेस 43 साल की हैं. खैर, ऐसा पहली बार नहीं है, जब कोई एक्ट्रेस अपने से छोटे शख्स से शादी करे,
यह भी पढ़ें
Anupama Updates: 50 की उम्र में मां बन 'छोटी अनु को घर लाएगी 'अनुपमा', शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट