Mouni Roy Wedding: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं. मौनी ने 27 जनवरी को गोवा में मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों से अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiyar) से शादी की थी. तीन दिन तक धूमधाम से चले वेडिंग रिचुअल्स के बाद मौनी और सूरज वापस गोवा से मुंबई लौट आए. सुर्ख बनारसी साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए मौनी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.


मुंबई आने के बाद मौनी का दोस्तों-रिश्तेदारों ने जोरदार स्वागत किया और अब मौनी के गृह प्रवेश का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मौनी शादी के बाद पहली बार घर में एंट्री कर रही हैं. लाल साड़ी में मौनी का बेहद सुंदर लुक देखने को मिल रहा है. लाल आलते से सजी थाली में कदम रखकर मौनी ढोल-नगाड़ों के बीच घर के अंदर प्रवेश करती नजर आती हैं. वीडियो में उनके खास दोस्त अर्जुन बिजलानी भी नजर आते हैं.






गृह प्रवेश के बाद अंगूठी ढूंढने की रस्म भी निभाई जाती है, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि गृह प्रवेश के बाद मौनी ने दोस्तों के साथ जोरदार पार्टी की जिसके वीडियो भी आए हैं. मौनी इसमें रेड आउटफिट में नज़र आ रही हैं.




प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो मौनी ने छोटे पर्दे पर काफी नाम कमाया. वह देवों के देव महादेव, नागिन जैसी हिट टीवी सीरियलों में नज़र आईं. मौनी ने डांस रियलटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa) में भी हिस्सा लिया था और यहां अपना डांसिंग टैलेंट भी बखूबी निभाया था.






 


टीवी पर काम करने के बाद मौनी ने फिल्मों का रुख किया. वह गोल्ड, रॉ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनकी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) है जिसमें वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ दिखाई देंगी. 


Mouni-Suraj Spotted After Marriage: शादी के बाद मिसेज नांबियार बनकर पति सूरज नांबियार के साथ मुंबई लौटीं मौनी रॉय, लाल बनारसी साड़ी पहने खूब जंची एक्ट्रेस


Mouni Roy Wedding Photos: बंगाली बाला बन गईं नांबियार खानदान की बहू, शादी की रस्मों के बीच दिखा इस हॉट कपल का रोमांस