Mouni Roy V/S Rubina Dilaik :  सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेज अपने फैशन से एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं. लेकिन कई दफा ऐसा भी हो जाता है कि फैशन में एक दूसरे को टक्कर देने की कोशिश में कई बार यह हसीनाएं एक दूसरे का लुक कॉपी कर बैठती हैं. अब देखिए ना रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने-अपने फैशन सेंस से हमेशा यंग गर्ल्स को इंस्पायर करती नजर आती हैं. लेकिन इस बार दोनों के साथ ऐसा हुआ कि एक ही वक्त पर इन दोनों हसीनाओं ने सिमिलर ड्रेस पहन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को टक्कर दे डाली. यह दोनों ही हसीनाएं जाने अनजाने पिंक एंड ब्लैक फिटेड ड्रेस कैरी किए बाहर निकली. दोनों ही हसीनाओं ने इस ब्लैक एंड पिंक ड्रेस के साथ ब्लैक ग्लासेस कैरी किए हुए थे.

इन दोनों के लुक में अंतर था तो सिर्फ इनके हेयरस्टाइल का. जहां रुबीना दिलैक मैसी बन बनाए नजर आईं तो वहीं मोनी रॉय ने इस ड्रेस के साथ अपने बालों को खुला रखा हुआ था. दोनों ही एक्ट्रेसेस इस पिंक फिटेड ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थी. लेकिन कमेंट बॉक्स में इनके चाहने वालों के बीच युद्ध छिड़ गया कोई मोनी रॉय को कॉपी कैट बता रहा तो कोई रुबीना दिलैक को.

यह दोनों ही हसीनाएं अपने हर लुक में जंचती हैं. दोनों ही अपने फैशन से सोशल मीडिया पर खलबली मचाती नजर आती हैं. वैसे ये कहना बड़ा मुश्किल है कि इन दोनों में से किसने किसका लुक कॉपी किया है. लेकिन ये बात साफ है कि ये दोनों का फैशन सेंस काफी ग्लैम है. मोनी रॉय और रुबीना दिलैक किसी भी सिंपल आउटफिट को इतना हॉट और ग्लैमरस बना देती हैं की उस आउटफिट की वैल्यू अपने आप ही बढ़ जाती है. इस आउटफिट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. दोनों की दमदार पर्सनैलिटी ने इस आउटफिट को और भी ज्यादा ख़ास बना दिया.

ये भी पढ़ें:-Pushpak के 35 साल पूरा होने पर कमल हासन ने लिखा ये इमोशनल नोट, एक्टर ने फिल्म में निभाई थी यादगार भूमिका