भोजपुरी सिनेमा और टीवी की फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा आज यानि 21 नवंबर को 43 साल की हो चुकी हैं. ऐसे में फैंस और फैमिली एक्ट्रेस को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देने में लगे हैं. इसी बीच मोनालिसा को अपने पति विक्रांत राजपूत से एक बड़ा सरप्राइज मिला. विक्रांत ने एक्ट्रेस के लिए एक ग्रैंड सेलिब्रेशन किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Continues below advertisement

मोनालिसा ने पति संग सेलिब्रेट किया 43वां बर्थडे

विक्रांत राजपूत ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्टर अपनी वाइफ मोनालिसा को सरप्राइज देते नजर आए. दरअसल विक्रांत ने एक्ट्रेस के बर्थडे के लिए एक ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा. उन्होंने बैलून से डेकोरेशन करवाई और मोनालिसा के लिए रेड केक लाए. वीडियो में सबसे पहले मोनालिसा ने अपने बर्थडे केक कट किया और फिर विक्रांत उनपर प्यार लुटाते हुए नजर आए.

Continues below advertisement

विक्रांत ने लिखा वाइफ के लिए खास नोट

इस वीडियो को शेयर करते हुए विक्रांत ने कैप्शन में लिखा, ‘माई वाइफ, माई लाफ..हैप्पी बर्थडे.’ इस वीडियो में बर्थडे गर्ल मोनालिसा रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक पूरा किया. वहीं विक्रांत कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं. वीडियो पर अभी तक हजारों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं.

भोजपुरी से शुरू हुआ था मोनालिसा का करियर

बता दें कि मोनालिसा ने अपना एक्टिंग करियर भोजपुरी सिनेमा से शुरू किया था. एक्ट्रेस यहां 100 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. अब वो टीवी की दुनिया में नाम कमा रही हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां हर दिन एक्ट्रेस फैंस के लिए अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर करती हैं. जिनपर यूजर्स भी बेशुमार प्यार लुटाते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा को आखिरी बार ‘जादू तेरी नजर’ में देखा गया था.

ये भी पढ़ें - 

परिणीति चोपड़ा के बेटे नीर को मौसी प्रियंका चोपड़ा से मिला स्पेशल गिफ्ट, एक्ट्रेस ने खुद दिखाई झलक