Ashish Kapoor On His Relationship: आशीष कपूर टीवी के जाने-माने अभिनेता हैं. वह ‘कितनी मोहब्बत है 2’, ‘वो अपना सा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘सावित्री’ जैसे कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं. यूं तो उनका एक्टिंग करियर अच्छा रहा, लेकिन प्यार के मामले में वह थोड़े पीछे रहे. उन्हें दो बार प्यार हुआ, लेकिन दोनों बार ही रिश्ता टूट गया. अब एक्टर अकेले जिंदगी बिता रहे हैं और रिलेशनशिप में नहीं आना चाहते हैं.

आशीष कपूर के टूटे दो रिश्तेआशीष कपूर का नाम पहले प्रियल गौर (Priyal Gor) के साथ जुड़ा था. दोनों ने एक-दूसरे को साल 2012 में डेट किया था. कुछ समय तक दोनों प्यार में रहे, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया. एक्टर ने बताया था कि उनके बीच चीजें ठीक से काम नहीं कर रही थीं, इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया. अब वो सिर्फ दोस्त हैं. इसके बाद आशीष की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी, लेकिन ये भी नहीं चला.

सगाई टूटने पर बोले आशीषसाल 2021 में आशीष ने प्रोड्यूसर पर्ल ग्रे से सगाई की थी. हालांकि, 2022 में उनकी सगाई टूट गई. अब एक्टर ने अपनी टूटी सगाई के बारे में बात की है. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आशीष ने कहा, “हमने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी, लेकिन ये सगाई नहीं थी. इसकी वजह हमारा कमिटमेंट था, जिसे हम दुनिया के सामने जाहिर करना चाहते थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.”

क्या है शादी का प्लान

आशीष ने ये भी बताया कि वह अभी सिंगल हैं और अब उस हाल में नहीं हैं कि किसी दूसरे रिलेशनशिप या फिर शादी के बारे में सोचे. उन्होंने कहा, “अभी मुझे दूसरे रिश्ते में आने में थोड़ा समय लगेगा. मैं अभी सिर्फ काम पर ध्यान देना चाहता हूं.” इन दिनों आशीष ‘मोलक्की 2’ (Molkki 2) में लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hai के मनमोहन तिवारी ने अपनी शादी को ही कह दिया हादसा, कमेंट किए बिना नहीं रह पाई अनीता भाभी