एमेजॉन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज 'मिर्जपुर' की सालगिरह पूरी होने पर इस सीरीज के दूसरे सीजन का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. क्राइम ड्रामा की इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येन्दु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी के अलावा रसिका दुग्गल साल 2020 में आने वाली वेब सीरीज से वापसी करेंगे


सीरीज की सालगिरह पर रिलीज हुए 20 सेकेंड के टीजर में सीजन 2 का एक सीन दिखाया जाता है, जहां दो चिताएं जल रही हैं. बैकग्राउंड में अखंडानंद (पंकज त्रिपाठी) 'कालीन भैया' की आवाज सुनाई देती है. फिल्माए गए सीन के बैकग्राउंड में आवाज आती है: ''जो आया है, वो जाएगा भी, बस मर्जी हमारी होगी.''



मिर्जापुर के पहले सीजन की बात करें तो दर्शकों को दो भाईयों- बबलू और गुड्डू की जोड़ी की कहानी को काफी दिलचस्प लगी. ‘मिर्जापुर 2’ के साथ एक बार फिर गुड्डू पंडित के किरदार में लौट रहे अली फजल का कहना है कि इस बार लोगों को उनका एक अलग रूप देखने को मिलेगा.


एमेजॉन प्राइम वीडियो की इस सीरीज का पहला सीजन 16 नवम्बर 2018 में रिलीज किया गया था.


सीरीज के दूसरे सीजन के बारे में बीते दिनों बात करते हुए अली फजल ने कहा, ‘‘मैंने ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है. उसकी एडिटिंग का काम जारी है. मैं उम्मीद करता हूं कि अगले साल अप्रैल में ऑनएयर होगी. यहीं योजना है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘नए सीजन में काफी कुछ है. उससे काफी उम्मीद है. मेरा किरदार काफी अलग है. केवल चार या पांच बार ही आपको पहले सीजन के मेरे किरदार की झलक इसमें दिखेगी.’’


सीरीज का प्रोडक्शन ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ कर रही है.


यहां देखें टीजर