Mika Singh Swayamvar: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह यूं तो अपने गानों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. लेकिन इस बार मीका सिंह का नाम किसी और वजह से चर्चा में बना हुआ है. दरअसल इस बार मामला मीका के स्वयंवर का है. जी हां विवादों के घेरे में रहने वाले मीका सिंह (Mika Singh) ने अब शादी करने का प्लान बनाया है. जिसके लिए मीका सिंह का स्वयंवर शो टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा और इस शो का नाम स्वयंवर मीका दी वोटी (Swayamvar Mika Di Vohti) है. हाल ही में मीका के इस शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. 


मीका सिंह ने शेयर किया स्वयंवर मीका दी वोटी का प्रोमो


गौरतलब है कि सिंगर मीका सिंह ने अपने स्वयंवर शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस प्रोमो की शुरुआत में आपको हिंदी सिनेमा जगत मशहूर गायक शान ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जितना मैं मीका पाजी को जानता हूं, उसके के हिसाब से उनके दिल में एक ही ख्याल है. उसके बाद इस प्रोमो में 4-5 लड़कियां एक साथ एंट्री करती दिखाई देती है. जिनमें से एक लड़की मीका सिंह से यह कहती हुई नजर आ रही है कि आप मुझे पालकी में लेके जाएंगे. इसके अलावा दूसरी लड़की प्यार से मीका के गालों की खींचते हुए उन्हें कोलकाता के मिस्टी रोसुगुल्ले की तरह बता रही हैं. तो वहीं तीसरी लड़की घुटनों पर बैठकर कर मीका सिंह से अपने प्यार का इजहार करती है और आई लव यू मीका सिंह बोल देती है. इस पर मीका सिंह काफी शर्मा जातें और अपनी नजरें नीचे कर लेतें हैं. बता दें कि मीका सिंह ने इसे साल का सबसे बड़ा शो भी बताया है. 






इस दिन शुरू होगा मीका का स्वयंवर 


जिस तरह से फैन्स को मीका सिंह के नए गाने का इंतजार रहता था. ठीक उसी तरह मीका के स्वयंवर को लेकर फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मालूम हो कि स्वयंवर मीका दी वोटी अगले महीने की 19 तारीख से शुरू होने वाला है. जिसका टेलीकास्ट स्टार भारत टीवी चैनल पर रात 8 बजे से किया जाएगा. मीका के इस स्वयंवर शो में 12 लड़कियों ने भाग लिया है, जोकि की देश के अलग-अलग कोने से आती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा की, इन 12 कुंवारी कन्याओं में से कौन मीका सिंह की दुल्हनिया बनेगी. 


Janhvi Kapoor: जानिए कैसा रहता है जानह्वी कपूर का Workout रूटीन, फिटनेस ट्रेनर ने किया खुलासा


Payal Rohatgi-Sangram Singh Marriage: इस दिन एक-दूजे के होंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, डेस्टिनेशन वेडिंग से रिसेप्शन तक जानें सबकुछ