नई दिल्ली: टीवी के सबसे सफल और लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा अब अकेले नहीं हैं. उन्होंने अब अपनी गर्लफ्रेंड का दीदार पूरी दुनिया को करा दिया है. कपिल न सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड से पूरी दुनिया को रू-ब-रू कराया है बल्कि सबके सामने उनसे अपने प्यार को स्वीकार भी कर लिया है.

हाँ यह सच है! ‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट कपिल शर्मा रिलेशनशिप में हैं. अपने ट्विटर अकाउंट पर एक प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल ने कहा, ”मैं यह नहीं कहता कि ये मेरी बेटर हाफ हैं. बल्कि वो मुझे कंप्लीट करती हैं. लव यू गिनी. आप सभी कृपया इनका स्वागत करें… मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं”

गिनी जिनका असली नाम भावनीत चतुर्थ है, वो कपिल शर्मा की बचपन की दोस्त रही हैं और ‘हंस बलिए’ शो में भी दिखाई दे चुकीं हैं. इसके अलाव वह अपने पिता के बिजनेस में उनकी मदद करती हैं.

बॉम्बे टाईम्स को इंटरव्यू देते हुए कपिल शर्मा ने कहा, “पता नहीं लोगों को मेरी ट्वीट पर विश्वास क्यों नहीं होता है. इसमें हैरानी वाली कौन सी बात है. हां मैं गिनी से शादी कर रहा हूं और वो मेरा प्यार हैं. मैं 10 साल से जालंधर में अपने कॉलेज के दिनों से उन्हें जानता हूं. मैं स्टैंड-अप कॉमेडी करने के लिए उनके कॉलेज जाया करता था. मुझे पहली बार देखते ही उनसे प्यार हो गया. मेरी मां गिनी को पसंद करती हैं.”
कपिल और गिनी अगले साल शादी करने का प्लान बना रहे हैं. कपिल ने पुष्टि की कि वो 2018 के जनवरी में शादी कर सकते हैं. कपिल ने कहा, ”मुझे पता है कि मैं अपने शो पर दीपिका पादुकोण और बाकी एक्ट्रेसेस के साथ बहुत ‘छेड़खानी’ करता रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे लिए सेटल होने का समय आ गया है. मुझे खुशी है कि मैं जिसे चाहता था वो मुझे मिल गई है.”
अब हम आपको रू-ब-रू कराते हैं उन से जिसने चुरा लिया है कपिल शर्मा का दिल