नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'बेहद' में माया के किरदार में निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अब बिल्कुल अलग अंदाज में नज़र आने वाली हैं. आपको बता दें कि जेनिफर ने अपने इस बदले हुए लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

जेनिफर के इस बदले हुए लुक से शो के फैंस हैरान हो जाएंगे. क्योंकि अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस अब सीरियल में बिना बालों के नज़र आएंगी. साथ ही अब सीरियल में उनके निभाए जा रहे किरदार में भी बदलाव किया जाएगा.

  बेहद सीरियल के निर्माता चाहते हैं किसी भी तरह शो को देखने वाले इससे जुड़े रहे. इसलिए शो में तीसरी बार लीप लाया जा रहा है. इस लीप के जरिए फैंस को कई सारे सरप्राइज देने की तैयारी की जा रही है. अपने माया के किरदार के जरिए एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने सीरियल को टीआरपी की रेस में काफी आगे रखा है. माया का मर्डर होने के बाद जब यह माना जा रहा था कि अब शो खत्म होने वाला है तभी शो के निर्माताओं ने उन्हें नए अवतार में वापस लाने का फैसला किया.  सीरियल को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस जेनिफर बदला लेने के लिए शो में अपनी वापसी करने जा रही है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गई तस्वीर में भी माया ने इस बात की जानकारी दी है. आपको बता दें कि जेनिफर ने हाल ही में अपने नए शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. उनका यह नया शो एक रोमिंटिक ड्रामा होगा. जेनिफर ने मशहूर सीरियल 'दिल मिल गए' से अपनी पहचान बनाई है.