रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस हफ्ते 9 कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है. सोमवार के एपिसोड को देखकर ही साफ हो गया कि ये हफ्ता कंटेस्टेंट्स के लिए बेहद मुश्किल साबित होने वाला है. चैनल की ओर से जो प्रोमो जारी किया गया है उसके मुताबिक इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
प्रोमो में दिखाया गया है कि सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे और मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को घर में गेस्ट के रूप में बुलाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 12 के घर में शिल्पा शिंदे हैप्पी क्लब की मेंबर बनने वाली हैं, जबकि विकास गुप्ता वुल्फ पैक क्लब का साथ देंगे.
बिग बॉस 12 से जुड़ी हुई खबरें देने वाले हैंडल ने जानकारी दी है कि इन दोनों क्लब का हिस्सा रहते हुए विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे कई सारी टास्क का हिस्सा बनने वाली हैं. इतना ही नहीं मिली जानकारी के मुताबिक पहली टास्क में विकास गुप्ता की टीम को जीत मिली है.
हालांकि जब चैनल की ओर से शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की एंट्री का प्रोमो जारी किया गया था तभी साफ हो गया था कि इन दोनों के आने से बिग बॉस के घर में इस हफ्ते जोरदार हंगामा देखने को मिलेगा.