Masterchef India Latest Updates: 'मास्टरशेफ इंडिया' अपने 7वें सीजन के साथ वापस आ गया है और तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और इस शो में देश के 12 टॉप कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. फैंस को 'मास्टरशेफ' (Masterchef India) का हर एपिसोड काफी भा रहा है क्योंकि यह पूरे दो साल बाद टीवी पर लौटा है. इस शो में देशभर से चुने गए होम कुक के बीच कॉम्पटीशन है. पिछले हफ्ते, शेफ विकास खन्ना, गरिमा अरोड़ा और रणवीर बरार ने डबल एविक्शन की घोषणा की थी. हाल ही में हुए कॉम्पटीशन के लिए तीनों शेफ ने सभी कॉम्पटीटर को दो टीमों में बांट दिया जिन्हें मेडिटेरेनियन 3 कोर्स मील तैयार करना था. 


टीम ब्लू बनाम टीम येलो


शेफ ने सभी होम कुक को दो टीम में बांटा था टीम ब्लू और टीम येलो. पहले कोर्स में तो प्रियंका की ब्लू टीम को सफलता मिली थी.  लेकिन दूसरे कोर्स में ब्लू टीम में कप्तान के रूप में प्रियंका, कमलदीप, नयनज्योति, विनीत, सचिन और सुवर्णा को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा क्योंकि सुवर्णा ने गलती से रसोई में शॉर्ट सर्किट कर दिया था और नयनज्योति ने प्रेशर कुकर को ठीक से बंद नहीं किया, जिससे चावल थोड़े जल गए. जबकि दूसरी ओर कप्तान के रूप में प्रिया वाली येलो टीम में गुरकीरत, अविनाश, संता, दीपा और अरुणा को भी कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लास्ट कोर्स के लिए येलो टीम ने जजेस को ऑरेंज और ऑलिव ऑयल केक जिसे क्रीम चीज के साथ टॉप किया गया था, वो परोसा गया. जबकि ब्लू टीम ने एक फिलो और कस्टर्ड मिठाई परोसी.


 










क्या रहा रिजल्ट


सभी डिश चखने के बाद, यह स्पष्ट था कि येलो टीम कॉम्पटीशन जीतेगी. मेजे प्लैटर राउंड में ब्लू टीम ने जीत हासिल की लेकिन अगले दो राउंड में येलो टीम ने बेहतरीन स्वाद और प्रेंजेंटेशन दी. नतीजतन, प्रिया, कमलदीप, नयनज्योति, विनीत, सचिन और सुवर्णा इस हफ्ते के एलिमिनेशन से बच गए. अब, ब्लू टीम के सदस्य कल बेदखली से बचने के लिए कम्पीट करेंगे. आपको बता दें, शेफ विकास खन्ना, गरिमा अरोड़ा और रणवीर बरार मास्टरशेफ इंडिया के सीजन 7 को जज कर रहे हैं और यह शो सोमवार से शुक्रवार तक सोनी टीवी और सोनी लिव पर रात 9 बजे प्रसारित होता है.


यह भी पढ़ें- TMKOC: मुंबई में बदले कई घर, 2000 के लिए छोड़ा फ्लैट...जानें ‘तारक मेहता’ में आने से पहले किन हालातों से गुजर चुकी हैं ‘सोनू’