Republic Day 2023 At Master Chef India 7: टीवी के सुपरहिट कुकिंग रियलिटी शो मास्टर शेफ इंडिया अपने नये सीजन के साथ लौट आया है. इस बार 'मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7' में शानदार तरीके से रिपब्लिक डे का सेलिब्रेट किया गया है. शो के तीनों जजेस रणवीर बरार (Ranveer Barar), गरिमा अरोड़ा (Garima Arora) और विकास खन्ना (Vikas Khanna) होमकुक कंटेस्टेंट्स को नया टास्क देते नजर आ रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है जिसमें कंटेस्टेंट्स को तिरंगे के रंग की सब्जियों से देसी डिशेज बनानी होंगी. 


जजेस ने दिया ये चैलेंजिंग टास्क 
सोनी चैनल के इंस्टा पेज पर प्रोमो जारी किया गया है जिसमें शो के जज रणवीर बरार और गरिमा अरोड़ा इस टास्क के बारे में बता रहे हैं. बैकग्राउंड में उनकी क्रू-मेंबर टीम भी नजर आती है. रणवीर बताते हैं कि, इस बार रिपब्लिक डे के मौके पर हम शो के होमकुक के लिए चैंलेंजिंग टास्क दे रहे हैं. इन सबको तिरंगे के तीन रंग, हरा सफेद और नारंगी में से कोई एक-एक सब्जी चुनकर उसकी डिसेश बनानी हैं. अब देखना ये है कि ये लोग इससे क्या बना पाएंगे..? 






कंटेस्टेंट्स की उड़े होश 
विकास खन्ना और गरिमा अरोड़ा भी इस टास्क को लेकर एक्साइटेड दिखते हैं लेकिन शो के कंटेस्टेंट परेशान हो जाते हैं. उनको समझ नहीं आता कि, सिर्फ कलरफुल सब्जियों से ऐसा क्या बनाया जाएगा? अब देखना ये है कि आखिर सभी होमकुक इस टास्क को जीतकर जजेस को कैसे इम्प्रेस करेंगे. 


बता दें कि, 'मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7' में जज के रूप में पहली बार फीमेल शेफ शामिल हुई हैं. कुकिंग शो में गरिमा अरोड़ा ने जज के रूप में एंट्री लेकर जज पुरूषों के बीच खास जगह बनाई थी.


क्या है मास्टरशेफ शो की थीम
मास्टर शेफ इंडिया देश का एक काफी पॉपुलर रियलिटी शो है. ये ऑस्ट्रेलियाई शो मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया का हिंदी वर्जन है. मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीज़न में बॉलीवुड स्टार अभिनेता अक्षय कुमार, कुणाल कपूर और अजय चोपड़ा जज थे. शो के पिछले सभी सीजन सुपरहिट रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर स्टाफ के सामने Bharti Singh की हुई बेइज्जती! बोलीं- ‘सारा स्टाइल धरा का धरा रह गया’