'नेशनल टीवी पर एक लड़की के साथ ऐसा होते देख दुख हो रहा है...', सुम्बुल तौकीर के सपोर्ट में उतरा ये जिगरी दोस्त
Sumbul Touqeer Khan: सुम्बुल तौकीर और मनस्वी वशिष्ठ ने सीरियल इमली में सुंबुल के साथ काम किया था. बिग बॉस हाउस में सुम्बुल की हालत देख मनस्वी मेकर्स पर भड़क उठे.

Manasvi Vashisht Supports Sumbul Touqeer Khan: रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान ने दर्शकों को काफी निराश किया है. पिछले हफ्ते सुम्बुल को शो के होस्ट सलमान खान से काफी डांट भी पड़ी है. कंटेस्टेंट शालीन भनोट को लेकर सलमान ने एक्ट्रेस को जमकर लताड़ी लगाई थी, इस बीच सोशल मीडिया पर सुम्बुल के एक दोस्त ने बिग बॉस शो पर निशाना साधा है.
'इमली' के सपोर्ट में उतरे मनस्वी वशिष्ठ
स्टार प्लस के सुपरहिट शो इमली में सुम्बुल के साथ काम कर चुके एक्टर मनस्वी वशिष्ठ ने सुम्बुल के लिए एक पावरफुल नोट लिखा है. इसमें एक्टर ने सुम्बुल को जबरन टारगेट करने के आरोप भी लगाए हैं. मनस्वी ने अपने पोस्ट में लिखा, "मुझे नेशनल टेलीविजन पर एक सिंपल लड़की का चरित्र हनन होते देख दुख हो रहा है. मैंने सुम्बुल के साथ काम किया है और वो काफी समझदार और ईमानदार इंसान हैं. मैं बिग बॉस का ये सीजन देखता हूं तो सिर्फ गुस्सा आता है, कैसे हर कोई सुम्बुल के कैरेक्टर पर हमला बोल रहा है. शो में एक अकेला इंसान भी सुम्बुल के लिए स्टैंड नहीं ले रहा है."
सलमान पर भी गुस्सा हुए सुम्बुल के दोस्त मनस्वी
मनस्वी ने आगे लिखा कि जब तक सुम्बुल अपने मुंह से शालीन के लिए प्यार का इजहार नहीं करती उसे ओब्सेस्ड कहना गलत है. उन्होंने लिखा, ''ये बेहूदा है. आप दुनिया को बताते हैं कि जब तक एक लड़की खुद नहीं बोलती है तो इसका मतलब हां या प्यार नहीं होता है. फिर क्यों आप एक लड़की पर आरोप लगाा रहे हो कि वो किसी से ओब्सेस्ड है? वो किसी शख्स के प्यार में है? जबकि सुम्बुल ने खुद अपने मुंह से ऐसा नहीं कहा है, तो आप उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हो क्योंकि वो घर में सॉफ्ट टारगेट है...ये दयनीय है.''
View this post on Instagram
बता दें कि, मनस्वी वशिष्ठ सीरियल 'इमली (Imlie) में सुम्बुल के साथ काम कर चुके हैं. शो में मनस्वी ने आदित्य कुमार त्रिपाठी नाम का रोल निभाया था. मनस्वी सुम्बुल को बिग-बॉस में सपोर्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'चिकनी चमेली' पर Vicky Kaushal ने चलाई ऐसी कमर, वीडियो देख आप कैटरीना का डांस भूल जाएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















