Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Update: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी की दुनिया के लॉन्गेस्ट रनिंग टीवी शोज में से एक है. अब लग रहा है ये शो एक नई पीढ़ी के लिए तैयार हो रहा है.


ये एक्ट्रेस 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में बतौर लीड आ सकती हैं नजर?


अफवाहों की मानें तो शो के पोस्ट जनरेशनल लीप में मुख्य भूमिका में काम करने के लिए जिन चार एक्ट्रेसेज को अप्रोच किया गया है उनमें महिमा मकवाना, जन्नत जुबैर, हेली शाह, और अनुष्का सेन का नाम सामने आया हैं. हाल में इन अभिनेत्रियों को ऑडिशन के बाद देखा गया था. ऐसे में सभी इसे लेकर एक्साइटेड हो गए है.


एक इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक, "महिमा मकवाना, जन्नत जुबैर, हेली शाह, और अनुष्का सेन को डीकेपी के ऑफिस से कई बार निकलते देखा गया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है का लीप आने वाला है और ऐसे में इसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया कि कुछ तो जरूर पक रहा है.


 




इस शो में लीड रोल में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ हैं. यह जोड़ी अभिमन्यु और अक्षरा के किरदार निभा रहे हैं और उनके फैन्स उन्हें प्यार से 'अभिरा' के नाम से बुलाते है. फिलहाल इस शो में हर गुजरते एपिसोड के साथ नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं.


ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टीआरपी चार्ट पर टॉप पोजिशन हासिल कर ली है और अब हमें इसकी वजह पता चल गई है. शो के शुरूआत से ही देखने वालों ने इस शो को अपना प्यार और सरहाना दी है. दर्शकों को शो में दिखाए गए इमोशन्स और रिश्तों का प्यार काफी पसंद आया है.


 


यह भी पढ़ें: Thank You For Coming Box Office Collection Day 9: 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म! Mission Raniganj से पिछड़ी भूमि पेडनेकर की फिल्म, 9वें दिन किया बेहद कम कलेक्शन