Mahhi Vij News: एक्ट्रेस माही विज सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और फैंस को अपडेट देती हैं. वो अपनी बेटी तारा के फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. हालांकि, कुछ मामलों पर वो ट्रोलिंग का भी शिकार हो चुकी हैं. अब माही विज ने ट्रोलिंग को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.


ट्रोलिंग पर माही विज का रिएक्शन
माही विज ने लिखा- 'जैसा कि मैं हर दिन अपने बच्चे को दयालु और प्यार करने वाला बनाते हुए बड़ा कर रही हूं, इसलिए मैं मौजूद बुरी नफरत को भी देख पा रही हूं. मेरे पास कोई शब्द नहीं है. मैं लाचार महसूस कर रही हूं. मैं बस उम्मीद और प्रार्थना कर सकती हूं कि पेरेंट के रूप में मेरा काम एक दिन हमारी दुनिया को बदलने में मदद करेगा.'


यूजर्स ने ऐसा किया रिएक्ट


माही की इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- माही, लोग क्या कहेंगे इसके बारे में मत सोचो. आप बेस्ट हो. वहीं एक यूजर ने लिखा- स्ट्रॉन्ग रहिए. उदास मत होइए. निगेटिव सोच वाले लोगों को चांस दीजिए और आप जो कर रही हैं वो करते रहिए. 


एक यूजर ने लिखा- आप अच्छी मां हैं. तो इसीलिए एक्सप्लेन मत कीजिए और अपने बच्चों के साथ खुश रहिए. एक ने लिखा- अरे कुछ लोगों की वजह से आप क्यों परेशान होते हो. बच्चे आप चाहें जैसे पाले. 







 


बता दें कि माही विज की बेटी का नाम तारा है. इसके अलावा माही दो बच्चों की फोस्टर मदर हैं, उनके नाम हैं खुशी और राजवीर.


वहीं माही विज के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो कैसी लागी लगन, बैरी पिया, झलक दिखाला जा 4, खतरों के खिलाड़ी, बालिका वधू जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.


ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: मंजरी ने अक्षरा अभिनव के बच्चे को छोड़ने के लिए कहा, आगे एपिसोड में दिखेगा ये ट्विस्ट