टेलीविजन एक्ट्रेस माही विज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब लाइमलाइट में हैं. माही अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारियां कर रही हैं और अपना बेबी बंप इंजॉय कर रही हैं. जय भानुशाली और माही की शादी को नौ साल हो गए है. इस कपल ने शादी के नौ साल बाद फैमिली प्लानिंग की हैं ऐसे में लेट प्रेग्नेंसी को लेकर माही लोगों के रिएक्शंस के काफी परेशान हो चुकी हैं जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सभी को जवाब दिया है.
लेट प्रेग्नेंसी पर अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए माही ने इंस्टाग्राम पर बड़ा पोस्ट लिखा है. लेट प्रेग्नेंसी की वजह से कई बार माही को तरह तरह की बाते सुननी पड़ी.
ऐसे में माही ने ऐसी कहने वाले सभी लोगों को करारा जवाब देते हुए पोस्ट में लिखा है, "मैंने मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर कई तरह की अफवाहें सुनी हैं. मैं आप सब को बताना चाहती हूं कि मुझे इनफर्टिलिटी जैसी किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. यह मेरा फैसला था कि मैं अपने बच्चे के लिए सही समय का इंतजार करूं और अपनी सारी जिम्मेदारियां बेहतरीन तरीके से निभाऊं. पहले से ही मेरे ऊपर मेरे माता पिता की जिम्मेदारियां हैं. वहीं एक बच्चे की जिम्मेदारी इन सब बातों से कहीं बढ कर है इसलिए मैंने मां बनने में इतनी देरी की."
आपको बता दें कि माही की लेट प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ लोगों का कहना था कि माही को इनफर्टिलिटी की परेशानी है. हालांकि माही ने अपने इस पोस्ट के जरिए सभी का मुंह बंद कर दिया है. माही के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में माही की खूब तारीफें कर रहे हैं.
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का हॉट फोटोशूट सोशल मीडिया पर छाया, यहां देखिए बोल्ड तस्वीरें
इसके साथ ही माही के इस जवाब को देखकर पूरी टीवी इंडस्ट्री उनके सपोर्ट में खड़ी हो गई है. कई टीवी सितारों ने माही के इस फैसले की जम कर तारीफ की है.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिली नई दयाबेन, दिशा वकानी के रिप्लेस कर सकती है ये अभिनेत्री