Indian Idol Season 13 : 80-90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली सुपरस्टार एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. वहीं एक्ट्रेस सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' (Indian Idol Season 13) के लेटेस्ट एपिसोड में गेस्ट के तौर पर नजर आने वाली हैं.  जहां एक्ट्रेस ने कंटेस्टेंट बिदिप्ता चक्रवर्ती  (Bidipta Chakraborty) के परफॉर्मेंस का जमकर आनंद उठाया और बिदिप्ता को एक्ट्रेस बनने में कैपेबल कहा, इसके साथ ही उन्होंने अपने फिल्म 'दिल तो पागल है' का एक सीन भी कराया.

एक्ट्रेस ने आखिर बिदिप्ता  से क्या कहा? माधुरी सिंगिंग रियलिटी शो के अपकमिंग एपिसोड में नजर आईं और बिदिप्ता के ट्रैक 'एक दो तीन', 'तू शायर है' और 'हमको आजकल है इंतजार' जैसे गानों पर परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा, बिदिप्ता एक शानदार सिंगर है और जिस तरह से वो अपनी आंखों के साथ परफॉर्मेंस करती है. वो काबिले तारीफ है और जो हर किसी को मधुर आवाज की ओर खींचता है.

बिदिप्ता ने की इस फिल्म का सीनमाधुरी ने आगे ये भी कहा कि, उनमें एक एक्ट्रेस बनने की क्षमता है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'दिल तो पागल है' का एक सीन करने को कहा, जिस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और करिश्मा कपूर भी शामिल थें. बाद में माधुरी ने शो के दौरान 'चोली के पीछे क्या है' की धुन पर डांस भी किया.

एक्ट्रेस इन फिल्मों में आ चुकी है नजर अगर माधुरी के फिल्मों की बात करे तो , एक्ट्रेस 'द फेम गेम' के साथ अपना वेब डेब्यू किया और बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं. इसके साथ ही वो अपने डांसिंग स्किल्स के लिए भी जानी जाती हैं और वो ट्रेंड कथक डांसर भी हैं. उन्होंने 'तेजाब', 'परिंदा', 'अंजाम', 'हम आपके हैं कौन', 'कोयला', 'पुकार' , 'देवदास' , 'हम आपके हैं कौन', जैसी फिल्मों में काम किया है. 

टॉप 8 कंटेस्टेंट्स का ये है नाम सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' के टॉप 8 कंटेस्टेंट्स ने माधुरी दीक्षित के सामने परफॉर्मेंस अपनी दी, जिनमें अयोध्या से ऋषि सिंह, कोलकाता से बिदिप्ता चक्रवर्ती, देबोस्मिता रॉय, सेनजुति दास, सोनाक्षी कार, जम्मू से चिराग कोतवाल, अमृतसर से नवदीप वडाली और गुजरात से शिवम सिंह शामिल थे.

ये भी पढ़े:Bigg Boss 16: निमृत कौर नहीं, इस हफ्ते एविक्ट होंगे ये तीन मजबूत कंटेस्टेंट्स! दो का नाम जानकर हो जाएंगे शॉक