Maddam Sir Off Air Soon: छोटे पर्दे के सुपरहिट शो 'मैडम सर' (Madam Sir) के दर्शकों के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैडम सर अगले महीने फरवरी के आखिरी हफ्ते में बंद होने जा रहा है. प्रोड्यूसर जय मेहता ने शो के बंद होने की पुष्टि की है. 


तीन साल से चल रहा है 'मैडम सर'
टीवी का कल्ट कॉमेडी शो मैडम सर लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो की कहानी लखनऊ में रहने वाली तीन महिला पुलिस अधिकारियों की है, जिनके खौफ से बदमाश कांपते हैं. साथ ही महिला थाने में हंसी-मजाक के माहौल के बीच अपराध को खत्म करते दिखाया गया है.तीन साल पूरे होने के बाद अब शो के बंद होने की खबर सामने आ रही है. 


नये सीजन के साथ वापस लौटेगा 'मैडम सर'
ई-टाइ्मस की रिपोर्ट के मुताबिक, जय मेहता ने बताया कि, 'शो फरवरी के आखिरी हफ्ते से ऑफ एयर हो जाएगा. मुझे खुशी है कि यह शो तीन साल तक चला और चैनल ने भी हमारी जर्नी में साथ दिया. शो को दर्शकों का भी प्यार मिला है क्योंकि इसमें महिला पुलिस अधिकारियों की जर्नी और उनकी चुनौतियों को दिलचस्प तरीके से दिखाया गया था. शो महिला सशक्तिकरण और महिलाओं से जुड़ी हर समस्याओं को दूर करने के बारे में था. शो बंद जरूर हो रहा है लेकिन हम नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं.'


जय मेहता ने यह भी बताया कि, नये सीजन में पहले सीजन के कलाकार भी नजर आएंगे. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, नये सीजन में 'बिग बॉस' विनर और 'भाबी जी घर पर हैं' जैसे शो की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे लीड रोल में नजर आएंगी. 


कैसा था मैडम सर का पहला सीजन? 
मैडम सर शो की शुरुआत फरवरी 2020 में हुई थी. इसमें एक्ट्रेस गुल्की जोशी और युक्ती कपूर ने लीड रोल निभाया था. दोनों ही लेडी अफसर हसीना और करिश्मा सिंह के रोल में छा गई थीं. इनके अलावा एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी रोडे ने शो में एक रोबोट- ह्यूमनॉइड की भूमिका निभाई थी. 


यह भी पढ़ें- Anupamaa: आ गई अनुज-अनुपमा की जिंदगी में तूफान लाने वाली 'माया', वीडियो में दिखी पहली झलक