रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में चल रही लग्जरी बजट टास्क को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस ने इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क को कैसिंल कर दिया है. हालांकि अब कैप्टेंसी के दावेदार कैसे तय होंगे उसपर अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क की शुरुआत से पहले ही घरवालों को बताया था कि इसका सीधा असर लग्जरी बजट के साथ घर की अगली कैप्टेंसी पर भी पड़ेगी. 'बीबी पंचायत' टास्क का एलान करते हुए बिग बॉस ने घरवालों को दीपक और दीपिका की टीमों में बांट दिया था. इस टास्क में जहां रोमिल, श्रीसंत और मेघा दीपिका के लिए खेल रहे थे, तो वहीं रोहित, सुरभि और करणवीर दीपक की टीम का हिस्सा थे. 'बीबी पंचायत' टास्क के लिए सोमी और जसलीन को सरपंच की भूमिका मिली थी.
मंगलवार को दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबरी पर था. पर आज दोनों सरपंचों के किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाने की वजह से बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क को कैसिंल कर दिया. टास्क कैसिंल होने का मतलब ये हुआ कि घरवालों को इस हफ्ते भी लग्जरी बजट नहीं मिलेगा. हालांकि बिग बॉस अभी शो में ट्विस्ट लाते हुए कैप्टेंसी की दावेदारी देने का कोई नया तरीका निकाल सकते हैं या फिर इस टास्क में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले कंटेस्टेंट्स के हाथ भी कैप्टेंसी की दावेदारी लग सकती है.