Lock Upp: मुनव्वर-अंजलि के रिश्ते पर पूनम पांडे ने किया अटैक, कहा 'अपनी शादी छिपाकर यहां रोमांस कर रहा है..
कंगना रनौत के लॉक अप में एक तरफ मुनव्वर फारुकी और अंजलि अरोड़ा के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं तो दूसरी ओर पूनम पांडे ने एक खुलासा करते हुए इनकी दोनों की नीजी जिंदगी पर अटैक कर दिया है.

कंगना रनौत के शो लॉक अप में मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा शुरूआत से ही काफी चर्चा में हैं. हाल ही में इन्हें इजहार-ए-इश्क करते देखा गया था, जिसके बाद से फैंस इनकी जोड़ी को पसंद करने लगे हैं. हालांकि, शो की कंटेस्टेंट पूनम पांडे को इनकी नजदीकियां नहीं भा रही हैं. ऐसे में उन्होंने मुनव्वर के पर्सनल लाइफ पर अटैक कर दिया है.
दरअसल, शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें पूनम पांडे मुनव्वर और अंजलि को लेकर सायशा शिंदे से बात करती नजर आ रही हैं. पूनम का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान चार रील बनाकर अंजलि फेमस हो गई हैं. उसके लिए मेरी दोस्ती दिल से थी, लेकिन उसके जैसा दोस्त मेरे दुश्मनों को भी ना मिले. पूनम पांडे का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने मुनव्वर पर भड़ास निकालते हुए कहा, 'और ये मुनव्वर अपनी शादी छुपाके यहां पर 21 साल की लड़की को पटा रहा है'.
View this post on Instagram
पूनम सायशा शिंद से कहती हैं कि, 'मुनव्वर ने तेरो को भी अटका कर रखा है. अंजलि का बाहर एक बॉयफ्रेंड है, लेकिन उसके बाद भी वो इस तरह की हरकतें कर रही है यहां पर. कम से कम मैं इतना सस्ती तो नहीं हूं कि अपने दोस्तों को अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करूं'. बताते चलें कि यह सब बातें पूनम पांडे ने तब कहीं जब चार्जशीट के दौरान अंजलि ने नॉमिनेशन में पूनम पांडे और सायशा शिंद का नाम ले लिया था. इस बात से दोनों काफी अपसेट हो गई थीं.
जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही के एक एपिसोड में अंजलि ने मुनव्वर को 'आई लव यू' कहा था, जिससे वह शरमा गए थे. इन दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके बाद सायशा ने भी मुनव्वर में अपनी रुचि दिखाई थी और बताया कि कैसे उन्हें उससे प्यार होने लगा है.
यह भी पढ़ें- Alia Ranbir Wedding: क्या रणबीर और आलिया ने अपनी शादी कर दी पोस्टपोन? भाई राहुल भट्ट का बड़ा ब्यान!
Source: IOCL





















