'शपथ: सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेंस' का नाम बदला
एजेंसी | 12 Dec 2016 11:07 AM (IST)
नई दिल्ली: टेलीविजन धारावाहिक 'शपथ: सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेंस' का नाम बदलकर अब 'खूंखार-सुपर कॉप्स वर्सेज सुपर विलेंस' रखा जाएगा. यह एक भेड़िए और एक वेंपायर महिला की हैरान करने वाली हॉरर प्रेम कहानी है. शो के पीछे बैनर बी.पी. फायरवर्क्स के सिंह ने कहा कि वह दर्शकों को पूरी तरह से नई कहानी दिखाना चाहते हैं. सिंह ने कहा, "कहानी नई है, लेकिन उन विषयों से दूर नहीं है, जो 'शपथ' के दर्शकों को दिखाए जा चुके हैं. इस वजह से हम कह सकते हैं कि क्यों न हम प्रेम कहानी को हॉरर के रूप में दिखाएं." उन्होंने कहा, "आप भी इन शक्तिशाली पात्रों के आसपास कई खूबसूरत महिलाओं की कल्पना कर सकते हैं." इसमें हर्षद अरोड़ा को महत्वपूर्ण भूमिका में उतारा जा चुका है, जो जय की भूमिका निभाएंगे.