लॉकडाउन में रामायण का रीटेलीकास्ट हो रहा है. शो को दोबारा भी दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. हर एपिसोड फैंस के बीच खासा लोकप्रिय साबित हो रहा है. हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड जहां लक्ष्मण ने रामानंद सागर की 'रामायण' में ऋषि परशुराम को आंखे बंद करने वाला जवाब दिया वो सीन काफी वायरल हो रहा है. ये सोशल मीडिया पर ट्रोल के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है.
सुनील लहरी द्वारा निभाए गए लक्ष्मण के किरदार को सभी खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी लॉकडाउन में इसके खूब आनंद भी ले रहे हैं जैसा की मीम्स से साफ जाहिर भी हो रहा है.
यहां देखिए इससे जुड़े कुछ मजेदार मीम्स:
आपको बता दें कि हर एपिसोड में ट्रोल आर्मी को कुछ ना कुछ ऐसा मिल जाता है जो मीम्स के रुप में सभी को खूब हंसाता है. लॉकडाउन के कारण हर तरह की शूटिंग रुक गई है. इसी कारण रामायण, महाभारत और शक्तिमान जैसे कई पुराने लोकप्रिय शो टीवी पर वापसी कर चुके हैं.