लाफ्टर शेफ्स 2 लोगों को खूब हंसा रहा है. शो में कुकिंग के साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाया जा रहा है. लाफ्टर शेफ्स 2 को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं इस वजह से टीआरपी की लिस्ट में इस शो ने अपनी जगह बनाई हुई है. लाफ्टर शेफ्स 2 के 50 एपिसोड पूरे होने वाले हैं. जिसमें कई सारे सेलेब्स आने वाले हैं. ये सेलेब्स खूब मस्ती करेंगे. इसमें ईशा मालवीय भी आने वाली हैं. जिन्हें देखकर अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
लाफ्टर शेफ्स 2 के 50वें एपिसोड का सेलिब्रेशन होने वाला है. शो में पार्टी होगी. डीजे चेतस पार्टी करने के लिए आने वाले हैं. साथ ही ईशा मालवीय, श्रद्धा आर्या, देबिना भट्टाचार्जी आएंगी. जो शो में आते ही खूब मस्ती करेंगे. ईशा अपने वायरल गाने एक नंबर पर डांस करेंगी. ईशा को देकर अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल का मुंह लटक गया है.
अभिषेक और समर्थ का रिएक्शन वायरल
वीडियो में ईशा आकर डांस करती हैं और सबसे मिलती हैं. जैसे ही ईशा आती हैं तो उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक का मुंह उतर जाता है. वो अजीब सा रिएक्शन देते नजर आए. वहीं ईशा को देखकर समर्थ के पास राहुल वैद्य चले जाते हैं और उनका रिएक्शन भी वायरल हो रहा है. आखिर में ईशा जाकर अभिषेक से मिलती हैं और उन्हें हग भी करती हैं. उस समय भी अभिषेक थोड़े ऑकवर्ड नजर आते हैं.
फैंस ने की अभिषेक की तारीफ
इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं और अभिषेक कुमार ने जिस तरह से समझदारी दिखाई उसकी तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा-हर दिन रिस्पेक्ट बढ़ती जा रही है अभिषेक के लिए... मुझे उस पर बहुत गर्व है. दूसरे ने लिखा- अभिषेक बिगबॉस के बाद और मैच्योर और समझदार हो गया है.
बता दें लाफ्टर शेफ्स 2 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. जल्द ही ये शो खत्म हो जाएगा. लाफ्टर शेफ्स 2 में अभिषेक और समर्थ की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया है. दोनों साथ में मस्ती करते हुए खाना बनाते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: पापा बनने वाले हैं राजकुमार राव, पत्रलेखा ने सुनाई गुड न्यूज तो सेलेब्स ने दी बधाई