कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 ने लोगों को खूब हंसाया है. सेलेब्स को कुकिंग के साथ मस्ती करता देख लोगों को बहुत पसंद आता है. शो में सेलेब्स कुछ अटपटी हरकते हुए भी नजर आते थे. अभिषेक कुमार हमेशा रुबीना दिलैक के साथ फ्लर्ट करते थे. अब फिनाले एपिसोड में जैसे ही उनके पति अभिनव आए तो अभिषेक ने उन्हें अपनी बहन बना लिया है.

लाफ्टर शेफ्स 2 के फिनाले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट रही है. अभिनव को देखते ही अभिषेक सीढ़ियों के पीछे जाकर छुप जा रहे हैं. अभिषेक को ऐसा करता देख हर कोई हंस रहा है.

अभिनव के पैर पड़े अभिषेक

शो के नए प्रोमो में रुबीना के सामने अभिषेक खड़े हैं. रुबीना बेबी कहकर आवाज लगाती हैं. अभिषेक को लगता है वो उन्हें बेबी कह रही हैं और तब तक अभिनव शुक्ला की एंट्री होती है. अभिनव को देखकर अभिषेक सीढ़ियों के पीछे जाकर छिप जाते हैं. उसके बाद समर्थ, विक्की और एल्विश उठाकर लाते हैं. जैसे ही अभिषेक आते हैं वो अभिनव के पैरों में पड़ जाते हैं और उन्हें जीजू कहने लगते हैं. ये देखकर रुबीना के साथ सारे सेलेब्स जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

फैंस न किए कमेंट

इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- वो जीजू एपिक था. दूसरे ने लिखा- समर्थ कह रहा है मेरी दीदी को कौन छेड़ता है. एक ने लिखा- अभिनव फाइनली आ गए.

बता दें रूबीना और अभिनव लाफ्टर शेफ्स 2 के बाद पति पत्नी और पंगा में साथ में नजर आने वाले हैं. ये शो लाफ्टर शेफ्स को रिप्लेस कर रहा है. इस शो में कई रियल लाइफ जोड़ियां नजर आने वाली हैं. जिनसे कई टास्क करवाए जाएंगे और उनकी बॉन्डिंग की परीक्षा होगी. शो को मुनव्वर फारूकी होस्ट करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: 'मुंह पर चप्पल का भूखा था...' इस्कॉन टेंपल के रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले पर भड़के बादशाह