Laughter Chef: शो लाफ्टर शेफ काफी चर्चा में बना है. इस बार शो में कुछ पुराने सीजन की जोड़ी रिपीट हुई हैं और कुछ नई जोड़ी बनी हैं. रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य की जोड़ी इस सीजन में देखने को मिल रही है. राहुल और रुबीना को बिग बॉस में 14 में देखा गया था. इस शो में दोनों के बीच में बिल्कुल नहीं बनी थी. उनके बीच भयंकर झगड़े होते थे. 

Continues below advertisement

राहुल वैद्य हुए बाहर?

अब लाफ्टर शेफ में भी उनके बीच खींचतान देखने को मिल रही है. हालांकि, इसी बीच खबरें आईं कि राहुल वैद्य को शो से निकाल दिया गया है. राहुल को एक्टर विवियन डीसेना ने रिप्लेस किया है. रुबीना और विवियन ने शो शक्ति: अस्तित्व के एहसास की में साथ काम किया था. इस शो में उनकी जोड़ी को पसंद किया गया था. विवियन और रुबीना के साथ आने की खबरों ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया था. 

Continues below advertisement

हालांकि, अब राहुल ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है. राहुल वैद्य ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखा- 'तेरे बाप ने निकाला या तेरी मां ने?' राहुल वैद्य का पोस्ट वायरल हो रहा है. राहुल को अपनी टोन की वजह से ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ रही है. 

 

बता दें कि इस बार शो में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल की जोड़ी बनी है. दोनों का ब्रोमांस बहुत पसंद किया जा रहा है. वहीं अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ दिख रही हैं. अब्दू रोजिक और एल्विश यादव की जोड़ी बनी है. सुदेश लहरी की जोड़ी मन्नारा चोपड़ा के साथ बनी है. सभी साथ में खूब मस्ती-मजाक करते दिख रहे हैं. 

शो को भारती सिंह होस्ट कर रही हैं. भारती भी खाने के साथ अपनी कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi CM Oath Ceremony: अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय सहित 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे बनेंगे गवाह