स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो में ऐसा कुछ होने जा रहा है जो सालों साल याद किया जाएगा. दरअसल, शो की कहानी में हाल ही में अमेरिका के जानेमाने बिजनेसमैन बिल गेट्स की एंट्री हुई है. इस एंट्री ने सोशल मीडिया की दुनिया को हिलाकर रख दिया है.

Continues below advertisement

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अभी तक आपने देखा कि तुलसी को अपनी स्पीच की वजह से बिल गेट्स के संग बात करने का मौका मिलता है. तुलसी अपने बच्चों के संग बिल गेट्स से बात करती है. इस दौरान तुलसी बताती है कि हमारे देश में कैसे मां बनने वाली महिलाओं का ख्याल रखा जाता है.

आग की तरह वायरल होगी तुलसी की वीडियो

Continues below advertisement

वहीं, बिल गेट्स भी महिलाओं की सेहत के बारे में बात करते हैं. अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी में बड़ा धमाका होने वाला है. शो की कहानी में देखने को मिलेगा कि बिल गेट्स से बात करने के बाद तुलसी रातों रात फेमस हो जाएगी.इस बीच सोशल मीडिया पर तुलसी का एक और वीडियो आग की तरह फैलने वाला है.

ऐसे में शोभा और ऋतिक मिलकर तुलसी के यूएस जाने का प्लान बनाएंगे. हालांकि शोभा चाहकर भी परिधि से तुलसी का पासपोर्ट हासिल नहीं कर पाएगी. ऐसे में तुलसी के बच्चे उसके दूसरे पासपोर्ट का इंतजाम करने वाले हैं. शोभा जल्द ही परिधि को सबक सिखाने का फैसला करेगी.

यूएस में अकेले मिहिर को देख नॉयना अपने रंग दिखाने शुरू कर देगी. वो जमाने के सामने मिहिर पर अपना हक जताएगी. अपनी बहन से नॉयना कहेगी कि वो हर हाल में मिहिर को हासिल करके रहेगी. नॉयना जानबूछकर मिहिर की बाहों में गिरने का फैसला करेगी. नॉयना की हरकतें देख मिहिर हैरान रह जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार तुलसी जल्द ही यूएस पहुंचेगी और नॉयना के प्लान को बर्बाद कर देगी.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: काव्या की वापसी से बदलेगी अनुपमा की कहानी, ईशानी देगी अपनी मां पाखी को जहर!