स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं. इधर, अंगद और वृंदा ने चोरी छिपे शादी कर ली है. ऐसे में तुलसी पर ही सारा इल्जाम लगने वाला है कि उसकी वजह से ऐसा हुआ है. नॉयना भी इस दौरान तुलसी को जमकर खरी-खोटी सुनाने वाली है.

Continues below advertisement

इतना ही नहीं बल्कि वो मिहिर के कान इस कदर भरेगी कि वो अपनी पत्नी की जमकर क्लास लगाएगा. रिपोर्ट के अनुसार अंगद और वृंदा की शादी के बाद तुलसी अब परी को सबक सिखाने वाली है. मिहिर अब परी और रणविजय की शादी की रस्में शुरू करने वाला है.

तुलसी का होगा पारा हाई

Continues below advertisement

इस बीच तुलसी को मिहिर धमकाएगा कि अगर परी और रणविजय की शादी में कोई गलती होगी तो वो उसे छोड़ेगा नहीं. वहीं, परी और रणविजय की शादी में सबको मस्ती करते देख तुलसी का पारा हाई होने वाला है. मन ही मन तुलसी फैसला लेने वाली है कि वो रणविजय और परी की शादी नहीं होने देगी.

इस शादी को रोकने के लिए वो सबूत तलाशना शुरू कर देगी. परी और रणविजय की शादी को रोकने के लिए तुलसी सारी हदें पार करेगी. परी और रणविजय की शादी की रस्मों के बीच मिहिर को बड़ा राज पता चलने वाला है. ऐसे में तुलसी की बातों पर मिहिर को यकीन हो जाएगा.

नॉयना से प्यार करने लगेगा मिहिर

रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही मिहिर अब नॉयना के बेहद करीब जाने वाला है. उसे तुलसी का दर्द दिखाई नहीं देगा,लेकिन नॉयना की नौटंकी भी उसे बिल्कुल सही लगने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही तुलसी अपने घर को छोड़कर जाने वाली है.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: विधवा हो जाएगी प्रार्थना, अंश का होगा मर्डर, 'अनुपमा' के दो पुराने दुश्मनों की फिर से होगी वापसी