'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने सीजन 2 के साथ टीवी पर वापसी कर ली है. इस शो को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. तुलसी को एक बार फिर से पुराने अंदाज में देखना फैंस के लिए बेहद खुशी की बात है. शो में एक बार फिर से तुलसी घर की जिम्मेदारियों को संभालती हुई दिखाई दे रही हैं.

तुलसी को एक बार फिर से दर्शक घर की जिम्मेदारियां संभालते हुए दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि तुलसी बच्चों को पालने के चक्कर में खुद को भूल चुकी हैं. इस शो का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होगा. दरअसल, विरानी हाउस में तुलसी और मिहिर की एनिवर्सरी की पार्टी चल रही है.

हालांकि, इसी बीच अपने बेटे की वजह से तुलसी को पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा. इसके बाद शो में काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में जहां सभी केक कटिंग की तैयारी कर रहे होंगे, वहीं गायत्री की एक फ्रेंड तुलसी को बेइज्जत करने वाली है.

इसी बीच तुलसी को अंगद फोन कर पुलिस स्टेशन आने के लिए कहेगा. ऐसे में तुलसी को पता चलेगा कि अंगद ने अपनी गाड़ी कहीं ठोक दी है. तुलसी हर्जाना भरेगी और बेटे को घर वापस लाएगी. इतना ही नहीं तुलसी को इसी बीच ये भी पता चलने वाला है कि उसका बेटा कितना बड़ा झूठा है.

अपने पापा के सामने अंगद एक से बढ़कर एक झूठ बोलेगा. दूसरी तरफ मिहिर अपनी बेटी परी का रिश्ता तय कर देगा. परी अपना अफेयर छिपाने की पूरी कोशिश करेगी और तुलसी से खूब झूठ बोलेगी. लेकिन जब परी को तुलसी बताएगी कि उसके पिता ने शादी तय कर दी है तो वो भड़क जाएगी.

साथ ही तुलसी को जलील करते हुए बताएगी कि उसका किसी और के संग अफेयर है. उसके बाद तुलसी ये बात मिहिर को बताएगी और वो चौंक कर कहेगा कि पूरे परिवार के होते हुए भी परी के अफेयर की भनक किसी को क्यों नहीं लगी. उसके बाद तुलसी और मिहिर में काफी झगड़ा होने वाला है.

बंद कमरे में तुलसी को मिहिर काफी कुछ सुनाने वाला है. साथ ही ये भी कहेगा कि वो घर में करती ही क्या है. इधर, जल्द ही पुलिस को पता चलेगा कि अंगत ने किसी का एक्सीडेंट कर दिया है, जिसके बाद पुलिस शांति निकेतन पहुंचेगी. ऐसे में तुलसी और मिहिर की खूब बेइज्जती होगी.

ये भी पढ़ें:-'तुलसी विरानी' ही नहीं ये किरदार भी दर्शकों के दिलों में बसते हैं, लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'प्रेरणा' तक हैं शामिल